संसद के दोनों सदनों में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। सरकार की ओर से राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी तो लोकसभा में अनुराग ठाकुर चर्चा की शुरुआत करेंगे। वहीं इंडिया ब्लाक के सांसद आज दोनों सदनों में पेपरलीक पर चर्चा की मांग कर सकते हैं। खबर है कि अगर विपक्ष ने चर्चा के दौरान पेपर लीक का मुद्दा उठयाा तो हस्तक्षेप करते हुए केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पेपरलीक पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
LIVE UPDATES : PARLIAMENT SESSION
राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित
नीट पेपर लीक मामले पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सांसदों के साथ नीट पेपर लीक मुद्दा उठाया और कहा कि इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए।
लोकसभा में राहुल गांधी ने कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में एनईईटी का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मांग की कि इस मामले पर चर्चा की जाए। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों का सम्मान करने के लिए हम आज एनईईटी पर चर्चा करेंगे।
पेपर लीक मामले पर लोकसभा में हंगामा
नीट पेपर लीक मामले पर लोकसभा में विपक्ष हंगामा कर रहा है। विपक्ष तुरंत चर्चा की मांग कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि नीट मुद्दे को हम अहम मानते हैं। छात्रों के भविष्य के लिए हम सदन में चर्चा कराना चाहते हैं।
NEET मुद्दे पर विपक्ष करना चाहता है सदन में चर्चाः राहुल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और इस बात पर सर्वसम्मति थी कि आज हम NEET मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए। सदन में मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि यह युवाओं का मुद्दा है और इस पर उचित चर्चा होनी चाहिए और यह सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए। आप भी इस चर्चा में शामिल हों युवाओं का मामला है। संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के बारे में बात कर रहे हैं।
कई सांसदों ने दिया नोटिस
कांग्रेस के कई सांसदों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) से जुड़ी कथित अनियमितताओं और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ‘‘नाकामी’’ के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को संसद के दोनों सदन में नोटिस दिए हैं। पार्टी के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिए हैं। हुसैन ने अपने नोटिस में कहा कि सदन में आज के लिए सूचीबद्ध सभी कामकाज को स्थगित कर, नीट-यूजी और यूजीसी-नेट सहित विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने और एनटीए की ‘‘नाकामी’’ पर चर्चा कराई जाए। लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य मणिकम टैगोर ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।
संसद के दोनों सदनों में आज हंगामा के आसार
18वीं लोकसभा के सत्र के पांचवें दिन और पहले कार्य दिवस पर विपक्ष ने बैटिंग करने के लिए पिच पूरी तरह से तैयार कर ली है. आज दोनों सदनों में विपक्षी गठबंधन NEET परीक्षा में हुए घोटाले के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. यानी आज ये तय है कि संसद भवन के दोनों सदनों में विपक्ष NEET को लेकर सरकार से कई सवाल पूछने की तैयारी कर चुका है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि NEET को लेकर सभी विपक्षी नेता दोनों सदनों में एकमत होंगे.
दोनों सदनों में आज विपक्ष की तैयारी
इस बैठक के दौरान उन्होंने अपनी राय जाहिर कि नीट पेपर लीक की घटनाएं बेहद गंभीर मुद्दा हैं क्योंकि ये देश के लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल है. ऐसे में विपक्षी नेताओं का कर्तव्य है कि वे आज सदन में सरकार की इस बड़ी विफलता को उजागर करें. सत्र के दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक के साथ-साथ बेरोजगारी, महंगाई और राज्यों के वित्तीय अधिकारों के साथ-साथ संघीय ढांचे पर हमला, राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सीबीआई-ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग जैसे छह अन्य मुद्दे भी आज सदन में एक साथ होकर उठाएगा.
आज सदन में होगा गहमगहमी
सूत्रों के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के आवास पर हुई बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को NEET मुद्दे से बच निकलने की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि हमारे देश के लाखों युवाओं के भविष्य के सवाल हैं. इस मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल भी एक साथ सहमत हुए हैं. ऐसे में आज दोनों सदनों के बीच हंगामा देखने को मिल सकता है और विपक्ष का रुख थोड़ा अलग देखने को मिल सकता है.