April 25, 2025

दिल्लीवालों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल गई. भारी बारिश ने दिल्लीवालों को राहत के साथ-साथ आफत भी दी है. पूरी दिल्ली बारिश से डूब गई है. जगह-जगह सड़कों पर पानी है. चारों ओर जलसैलाब सा नजारा है. लोगों का घरों से बाहर निकलना फिर दुभर हो गया है. सुबह से ही लंबा जाम लगा है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात से ही जमकर बारिश हुई. जलभराव के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. मगर अभी तो यह शुरुआत है. अभी दिल्लीवालों पर मौसम का और सितम होगा. आज दिल्ली में हुई बारिश ने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली ही नहीं, नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरा एनसीआर पानी-पानी हो चुका है.

आईएमडी यानी मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के बीच में दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई है. यह 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. उस साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है. पिछले 24 घंटे में ही उससे लगभग तीन गुना बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सुबह ऑफिस और काम पर जाने वालों को जाम और जलजमाव से जूझना पड़ा था.

जून में इतनी बारिश?
हालांकि लोगों को दो महीने से जारी भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 साल में कभी पूरे जून महीने में भी कुल 200 मिमी बारिश नहीं हुई है. मानसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के दावों की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा था कि इस बार दिल्ली वाले मानसून को पूरी तरीके से एंजॉय करेंगे. ड्रेनेज की सफाई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही जगह-जगह हुए जलभराव से उनके दावों की पोल खुल गई है.

आईएमडी ने और डराया?
आईएमडी यानी मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी और बारिश होगी. अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अभी आने वाले कई दिनों तक बारिश होगी. आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि 29 और 30 जून को खूब तेज बारिश होगी. इस दौरान हवा भी काफी तेज चलेगी. अभी पहली बारिश में ही दिल्ली की यह हालत हो गई तो अंदाजा लगाइए आने वाले दिनों में जब खूब बारिश होगी तो दिल्ली कैसे दरिया बन जाएगी.

शटल सेवा स्थगित 

डीएमआरसी ने यह भी बताया कि दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई एयरपोर्ट तक शटल सेवा स्थगित कर दी गई है। बाकी अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर सेवा सामान्य है। मेट्रो अपने समय के अनुसार चल रही है। मेट्रो से सफर करने वाले यात्री समय से पहले घर से निकलें।

कई जगहों पर देखा जा रहा जलजमाव

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा गिर गया। बारिश देर रात तीन बजे शुरू हुई थी। सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। लोगों ने भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और यातायात जाम में फंसे वाहनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

यहां पर लग रहा जाम

यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ” ‘वाई-प्वाइंट’ सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और आईएसबीटी से शांतिवन की ओर आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। जलभराव के कारण आईटीओ, वीर बंदा बैरागी मार्ग और धौला कुआं पर भी यातायात प्रभावित हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *