April 25, 2025

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। जंग की वजह से गाजा पूरी तरह तबाह हो गया है। लोगों को ना तो खाना मिल रहा है और ना ही पीने के लिए पानी। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से पहुंचाई जाने वाली सहायता के बाद भी लोग बेहाल हैं। जंग की वजह से सबसे बुरा हाल महिलाओं और बच्चों का है। हालात ये हैं कि, इलाज के लिए अस्पताल अब बचे ही नहीं हैं। जंग के इस माहौल ने इजराइल ने अब बड़ा कम उठाया है। इजराइली अधिकारियों ने कहा है कि गाजा पट्टी का एकमात्र मार्ग मई में बंद किया गया था। लेकिन अब पहली बार 68 बीमार और घायल बच्चों को इलाज के लिए गाजा पट्टी से मिस्र जाने की अनुमति दी गई है।

अमेरिका, मिस्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने की पहल

फलस्तीनी नागरिक से जुड़े मामलों के लिए जिम्मेदार इजराइली सैन्य निकाय ‘कॉर्डिनेटर ऑफ गर्वनमेंट एक्टिविटिज इन द टेरेटरीज’ (सीओजीएटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह काम अमेरिका, मिस्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकारियों के समन्वय से किया गया है। बच्चों और उनके साथियों को केरेम शालोम सीमा मार्ग से गाजा पट्टी से निकाला गया और मरीजों को उपचार के लिए मिस्र और अन्य देशों में भेजा गया है।

gaza hospital

लोगों को है इलाज की जरूरत 

लगभग नौ महीने से जारी इजराइल-हमास संघर्ष ने गाजा के स्वास्थ्य क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। अधिकांश अस्पतालों को बंद करना पड़ा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हजारों लोग हैं जिन्हें उपचार के लिए विदेश भेजे जाने की जरूरत है, जिनमें सैकड़ों ऐसे भी हैं जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।

गाजा के स्वास्थ्य क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान

लगभग नौ महीने से जारी इजराइल-हमास संघर्ष ने गाजा के स्वास्थ्य क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. यहां ज्यादातर अस्पतालों को बंद करना पड़ा है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हजारों लोग है जिन्हें उपचार के लिए विदेश भेजे जाने की जरूरत है, जिनमें सैकड़ों ऐसे हैं जिन्हें तत्काल इसकी जरूरत है.

हमास को खत्म करने का संकल्प

बता दें कि हमास और इजराइल लगभग नौ महीने से जंग लड़ रहे हैं. इस दौरान इजराइल का हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा के लोगों पर भारी पड़ रहा है. गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के देश आलोचना कर रहे हैं. वहीं, इजराइल अपने लक्ष्य पर अ़ड़ा हुआ है. उसका कहना है कि वह जल्द ही उत्तरी गाजा में हमास शासन को खत्म कर देगा.

गाजा में सरकार के साथ मिलकर काम

इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने कहा था कि हमास को खत्म करने से उन देशों के लिए अवसर खुलेंगे, जो गाजा में सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि गाजा में जो नया नेतृत्व होगा, उसमें इजराइल के अब्राहम समझौते के साझेदार, अमेरिका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र शामिल होंगे. वहीं इजराइली सेना हमास के सदस्यों को ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *