April 25, 2025

घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार के कारोबारी सत्र में पॉजिटिव रुख के साथ ओपनिंग की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 39.25 अंक बढ़कर 23,577.10 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 188.11 अंक बढ़कर 77,529.19 पर पहुंच गया। ज्यादातर इंडेक्स मिश्रित रुख के साथ खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 55.50 अंक बढ़कर 51,759.45 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई के शेयर टॉप गेनर स्टॉक के तौर पर उभरे। इसरे अलावा, निफ्टी बैंक इंडेक्स और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी हलचल देखने को मिला।

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

  • सोमवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने ₹820.47 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी ₹653.97 करोड़ के शेयर बेचें।
  • अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला कारोबार रहा। S&P 500 16.75 अंक और नैस्डैक में 192.54 अंक की गिरावट रही। वहीं, डाओ जोन्स में 260.88 अंक की तेजी रही।

आज से ओपन हो रहा एलाइड ब्लेंडर्स का IPO
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO आज यानी 25 जून से रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। रिटेल निवेशकों के पास IPO में 27 जून तक निवेश का मौका रहेगा। इस IPO के जरिए कंपनी का 1,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹267-₹281 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹281 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,893 इन्वेस्ट करने होंगे।

इन स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव

कारोबार  के दौरान डिविस लैब, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सिप्ला एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बेनिफिट  पाने वाले शेयर रहे। शीर्ष पिछड़ने वालों में हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।

एफएंडओ में शामिल की गई ये कंपनियां

फाइनेंशियल एक्सप्स के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 25 जून 2024 को एफएंडओ में बलरामपुर चीनी मिल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स, इंडस टॉवर, पंजाब नेशनल बैंक, सेल और पीरामल एंटरप्राइजेज को शामिल किया। एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थापक निवेशकों (एफआईआई) ने 24 जून 2024 को 653.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 820.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई मार्केट का हाल

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव 0.26% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 225 0.51% की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा है। मंगलवार की सुबह हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.83% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.21% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मंगलवार की सुबह, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 81.86 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जो 0.13% की वृद्धि दर्शाती है, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 86.17 डॉलर पर हैं, जो 0.18% की वृद्धि दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *