राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर लोग खासा परेशान हैं। पानी के संकट के बीच दिल्ली में इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी गर्मा गई। आम आदमी पार्टी के नेता पानी की समस्या के समाधान को लेकर रविवार को उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मिलेंगे। LG ने आप नेताओं को 12:15 बजे मिलने का समय दिया है। हालांकि, शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पानी की समस्या से निजात पाने के लिए उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखी थी। रविवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा था। इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज होने वाली इस मीटिंग को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा था।