टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभपंत को चुन सकते हैं।
- ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद करीब डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड कप से वापसी की है। वह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के टॉप स्कोरर हैं। वर्ल्ड कप में खेले 4 मैचों में 131.81 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। वहीं दूसरे मैच में 31 गेंदों पर 42 रन बनाए।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हैं।
- रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 111.76 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं। इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। टूर्नामेंट के खेले गए पहले मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्हें चोट लगने की वजह से रिटायर्डहट होना पड़ा था। वहीं अब तक खेले 155 मैचों में 139.31 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल है।
- विराट कोहली- टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में जल्दी आउट हो गए। लेकिन वह वापसी करने की क्षमता रखते हैं। हाल ही में संपन्न हुए IPL में विराट कोहली टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 154.69 की इकोनॉमी से 741 रन बनाए हैं। एक शतक और 5 अर्धशतक भी जमाया। वहीं अब तक खेले 121मैचों में 137.59 की स्ट्राइक रेट से 4066 रन बनाए हैं। एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।
- सूर्य कुमार यादव टी 20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 125.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 112 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। अब तक खेले 64 टी-20 मैचों में 168.51 की स्ट्राइक रेट से 2253 रन बनाए हैं। 4 शतक और 19 अर्धशतक जमा चुके हैं।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर के तौर पर शाकिब अल हसन, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या को चुन सकते हैं।- शाकिब अल हसन सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में शामिल है। इस वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 104.16 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। उन्होंने 7.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट भी लिए हैं।
- अक्षर पटेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए हैं। वहीं 6 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने पंत के साथ 30 गेंदों पर 39 रन की पार्टनरशिप की। उन्होंने 18 गेंदों पर 20 बनाने के साथ ही 1 विकेट भी लिए। अब तक खेले 56 टी-20 मैचों में 53 विकेट लेने के साथ ही 393 रन भी बनाए हैं।
- हार्दिक पंड्या ने 4 मैचों में 5.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट भी लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 6 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 2 विकेट भी लिए। अब तक खेले 96 टी-20 मैचों में 138.70 की स्ट्राइक रेट से 1387 रन बनाए हैं। 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं 8.02 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 80 विकेट लिए हैं।
-
बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मुस्तफिजुर रहमान को चुन सकते हैं।- जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 4 मैचों में 3.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए। अब तक खेले 66 टी-20 मैचों में 6.36 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 82 विकेट लिए हैं।
- कुलदीप यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले एक मैच में 8 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 36 टी-20 मैचों में 6.78 की इकोनॉमी से 61 विकेट लिए हैं।
- अर्शदीप सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 6.93 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 10 विकेट लिए हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 8.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट लिए। अब तक खेले 48 टी-20 मैचों में 8.47 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 72 विकेट लिए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुए IPL के खेले 14 मैचों में 9.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 19 विकेट भी लिए हैं।
- मुस्तफिजुर रहमान ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 4.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक खेले 101 मैचों में 7.38 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 127 विकेट लिए हैं।
हैरी ब्रुक की तूफानी पारी रही बेकार, रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया
टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के एक रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 163 रन बनाए थे. 164 रन के जीत का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और मैच 7 रन के अंतर से हार गई. इस हार के साथ इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है जबकि साउथ अफ्रीका के लिए टॉप 4 की जगह अब आसान हो गई है.
हैरी ब्रुक और लिविंग्सटन का प्रयास बेकार
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. साल्ट, बटलर, बेयरेस्चटो, मोईन अली सभी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. 61 पर 4 विकेट खोकर संकट में फंसी इंग्लैंड को हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टन ने संभालने की कोशिश की और 5 वें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. इन दोनों का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की हार तय हो गई. ब्रुक ने 37 गेंद में 53 और लिविंग्सटन ने 17 गेंद में 33 रन बनाए. कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 और केशव महाराज ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
डिकॉक और मिलर ने खेली थी शानदार पारी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. रेजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 86 रन जोड़े. इन दोनों के आउट होने के बाद अफ्रीका का मीडिल ऑर्डर उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सका. टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना सकी. डिकॉक ने 38 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 65 रन बनाए. इसके अलावा डेविड मिलर ने 28 गेंद पर 43 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 143 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. रेजा हेंड्रिक्स ने 19 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए थे.