आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला और उसमें 47 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे। इस मैच में भारतीय टीम की जीत में जहां बल्ले से सूर्यकुमार यादव का कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। सूर्या को इस मुकाबले में उनके मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया जिसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
आज ग्रुप-2 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम के अंतिम चार में पहुंचने के चांस बढ़ेंगे, वहीं हारने वाली टीम की राह मुश्किल हो जाएगी।
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में अपने अभियान का आगाज का करते हुए बारबाडोस के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को 47 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 181 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने जहां 53 तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर्स में 134 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किए।
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 के मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे थे। प्लेयर्स ने ये आर्म बैंड भारतीय खिलाड़ी डेविड जॉनस को ट्रिब्यूट देने के लिए पहना। इसको लेकर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि भारतीय खिलाड़ी डेविड जॉनसन की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन 20 जून को हुआ था।
भारत के 2 मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से बाकी
भारत ने बारबाडोस की मुश्किल पिच पर 181 रन बनाए, फिर अफगानिस्तान को महज 134 रन के स्कोर पर रोक दिया। 47 रन की जीत से भारत ग्रुप-1 में 2 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है। टीम का रन रेट भी +2.35 है। वहीं आज बांग्लादेश को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
भारत अब 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 13 टी-20 खेले, 12 जीते और एक ही गंवाया। बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टी-20 रिकॉर्ड बेहतर है। अगर टीम इंडिया ने ये मैच भी जीत लिया तो सेमीफाइनल खेलना कन्फर्म हो जाएगा। हारने के बाद भी क्वालिफाई करने के लिए टीम इंडिया को बाकी टीमों के नतीजों और रन रेट पर निर्भर रहना होगा।
अफगानिस्तान की राह हुई मुश्किल
सुपर-8 में पहला ही मैच गंवाकर अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई हैं। अब टीम को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच जीतने ही होंगे। यह 2 मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में जीत के साथ की शुरुआत, बांग्लादेश को DLS नियम से दी 28 रनों से मात
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सुपर 8 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस नियमानुसार 28 रनों से मात देने के साथ शानदार आगाज किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 140 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं टारगेट की पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के दौरान बारिश का कई बार खलल पड़ते हुए देखने को मिला लेकिन उन्होंने बारिश की वजह से इस मैच को पूरी तरह से खत्म किए जाने तक 11.2 ओवर्स में 100 रन बना लिए थे जिससे वह डीएलएस नियम से मैच को जीतने में कामयाब रहे।
गेंदबाजी में कमिंस तो बल्लेबाजी में दिखा वॉर्नर का जादू
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से गेंदबाजी में पैट कमिंस का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने अपने 4 ओवर्स में 29 रन देने के साथ 3 विकेट लिए जिसमें उन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया। कमिंस के अलावा एडम जम्पा ने 2 तो वहीं स्टार्क, स्टोइनिस और मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसमें डेविड वॉर्नर ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को लगातार डीएलएस नियम के स्कोर से आगे रखा। वॉर्नर ने इस मुकाबले में 35 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 5 चौके देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ फरवरी 2024 से चली आ रही अपनी लगातार जीत के सिलसिले को कायम रखा हुआ है, जिसमें उन्होंने अब तक 8 टी20 मुकाबले जीते हैं।
सुपर 8 में ग्रुप 1 की प्वाइंट्स टेबल में अभी है ये स्थिति
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के ग्रुप एक की प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें सभी टीमों ने अपने अब एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जिसमें उनका नेट रनरेट 2.471 का है तो वहीं भारतीय टीम ने भी अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात देने के साथ 2 अहम अंक हासिल किए थे और वह इस समय दूसरे स्थान पर हैं जिसमें टीम इंडिया का नेट रनरेट 2.350 का है। इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान की टीम जबकि चौथे स्थान पर बांग्लादेश की टीम है।
आज इंग्लैंड-अफ्रीका में अहम मुकाबला
ग्रुप-2 में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भी रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज, वहीं साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को पहला मैच हराया। आज जो भी टीम जीतेगी, वह सुपर-8 में दूसरा मैच जीत जाएगी। वहीं हारने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
- इंग्लैंड आज जीता तो उसका आखिरी मैच एसोसिएट टीम अमेरिका से होगा, यहां फिर डिफेंडिंग चैंपियन टीम के जीतने के चांस ज्यादा रहेंगे। यानी इंग्लैंड आज जीता तो टीम के सेमीफाइनल खेलने के चांस भी बहुत हद तक बढ़ जाएंगे।
- साउथ अफ्रीका आज जीता तो उसका आखिरी मैच वेस्टइंडीज से होगा। यहां कांटे की टक्कर हो सकती है, इसलिए अफ्रीका को आज का मैच जीतना ही होगा। अगर टीम हारी तो सेमीफाइनल खेलने के लिए आखिरी मैच में जीत जरूरी हो जाएगी। फिर भी अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें अपना रन रेट भी बेहतर रखना ही होगा।