मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट नीट यूजी परीक्षा को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। छात्र लगातार पेपर कैंसिल करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं, आज 8 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से दायर याचिका पर संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है। याचिका में NEET-UG 2024 से संबंधित याचिकाओं को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट स्थानांतरित करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों में उच्च न्यायालय के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने फिर दोहराया कि वह काउंसलिंग प्रक्रिया को नहीं रोकेगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कुछ छात्रों की ओर से दायर याचिका पर केंद्र सरकार और NTA को भी नोटिस जारी किया। ये छात्र NEET-UG परीक्षा के लिए मेघालय केंद्र में उपस्थित हुए थे और कथित तौर पर उनके 45 मिनट बर्बाद हो गए थे। उनकी मांग है कि उन्हें उन 1563 छात्रों में शामिल किया जाना चाहिए, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे और जिन्हें 23 जून को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है।
याचिकाओं में से एक याचिका कम्युनिस्ट पार्टी की इकाई SFI की तरफ से भी दाखिल की गई है। इसके साथ-साथ कोर्ट 20 छात्रों की तरफ से दाखिल याचिका पर भी सुनवाई करेगा जिसमें परीक्षा की जांच CBI या दूसरी एजेंसी से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है। तो दूसरी तरफ बिहार में चल रही पेपर लीक जांच में सनसनीखेज बात सामने आई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद जब्त दस्तावेज में मंत्रीजी का जिक्र है।
नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा और इसके रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की उन याचिकाओं पर पक्षकारों को नोटिस जारी किया जिसमें मामले से जुड़ी याचिकाओं को उच्च न्यायालयों से सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि हम ये समझ रहे हैं कि ये एक गंभीर मामला है, लेकिन इसकी विस्तार से सुनवाई 8 जुलाई को करेंगे. फिलहाल काउंसलिंग पर रोक नहीं लगेगी. साथ ही 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस नंबर को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर दायर याचिका पर भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
क्या मांग की गई?
सुप्रीम कोर्ट में दायर अन्य याचिका में 67 टॉपर के एकेडमिक बैकग्राउंड की जांच की मांग उठायी गई. वहीं, कोर्ट ने सभी याचिका पर कहा कि आदेश आपके पक्ष में आता है तो काउंसलिंग अपने आप रद्द हो जाएगी.
केंद्र और NTA ने क्या कहा?
केंद्र सरकार और एनटीए (NTA) ने 13 जून को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने एमबीबीएस और अन्य ऐसे पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परीक्षा देने वाले 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस नंबर रद्द कर दिए हैं.
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इन उम्मीदवारों के पास या तो फिर से पेपर देने या ग्रेस नंबर हटाकर प्राप्त नंबर के आधार पर परिणाम को स्वीकार करने का विकल्प होगा.
गिरफ्तार छात्र ने किए सनसनीखेज खुलासे
बीजेपी का आरोप है कि ये मंत्रीजी कोई और नहीं लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं। अब इस आरोप के बाद पेपरलीक पर सियासत तेज हो गई है। साथ ही मामले में गिरफ्तार छात्र ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने माना है कि परीक्षा में वही प्रश्न आए थे जो उसे एक रात पहले दिए गए थे।
HC में दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग
वहीं, NTA की तरफ से दाखिल 10 याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। NTA ने देश के दूसरे हाईकोर्ट मे दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। इन सबसे परे नीट पेपल लीक मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है जहां पेपर लीक का तेजस्वी यादव से लिंक होने के आरोप लग रहे हैं।
सारे वही सवाल पूछे गए जो मेरे पास पहले से थे- अनुराग
नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा आरोपी अनुराग यादव ने किया है। अनुराग ने कबूल किया कि उसे परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र मिल गया था। अनुराग ने बताया कि NEET परीक्षा में 100 फीसदी वही सवाल पूछे गए जो उसे पहले ही मिल गए थे। उसे गेस्ट हाउस में जो सवाल रटने को दिए गए, वहीं सवाल परीक्षा में आए। आरोपी ने बताया कि वो मंत्री के लेटर की मदद से गेस्ट हाउस में रूका और NHAI पटना गेस्ट हाउस के रजिस्टर में भी आरोपी की एंट्री है।
बिहार में नीट पेपर लीक को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि नीट से जुड़े ग्रेस मार्क्स के मुद्दे को सुलझा लिया गया है।
पटना में परीक्षा में हुई अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की जांच एजेंसी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने दोहराया कि इस मामले में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति/संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दावा किया है कि इस मामले के तार तेजस्वी यादव के करीबी से जुड़े हैं। जिस गेस्ट हाउस में कैंडिडेट को ठहराने की बात सामने आई, उसमें कमरा तेजस्वी के PS प्रीतम ने बुक कराया था।
10 पुख्ता सबूत सुप्रीम कोर्ट भेजे जा सकते हैं
इधर, NEET UG पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की जांच एजेंसी SIT तफ्तीश में जुटी है। देश के 24 लाख NEET अभ्यर्थी इसी एजेंसी की जांच पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि जांच एजेंसी साक्ष्यों को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।
8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में NEET पेपरलीक की सुनवाई होनी है। एजेंसी ने सभी वैज्ञानिक सबूतों और माैके से मिले जले हुए प्रश्नपत्र समेत अन्य साक्ष्यों को जमा करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी के पास ऐसे पुख्ता सबूत हैं जिन्हें पेश करने के बाद सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसला ले सकता है। अभ्यर्थियों और परीक्षा माफिया की गिरफ्तारी और उनसे बरामद सबूतों के आधार पर जांच एजेंसी का दावा है कि पेपरलीक हुआ था।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM से पूछा- NEET परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीट पेपरलीक को लेकर पीएम मोदी से सवाल किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पूछा पीएम परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं। NEET परीक्षा पर चर्चा” कब करेंगे।
NEET की परीक्षा रद्द कब होगी? मोदी जी, NEET परीक्षा में भी अपनी सरकार की धांधली व पेपर लीक को रोकने की ज़िम्मेदारी लीजिए।
NET की परीक्षा रद्द..NEET की होगी?
शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को UGC NET परीक्षा रद्द कर दी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह परीक्षा एक दिन पहले मंगलवार (18 जून) को ही कराई थी। इसमें देशभर के 317 शहरों में 1205 सेंटर्स 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा, UGC को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से इनपुट मिले थे। इनसे प्रथम दृष्टया परीक्षा में गड़बड़ के संकेत मिले हैं। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तय किया गया कि UGC NET परीक्षा रद्द कर दी जाए। अब दोबारा परीक्षा होगी। आगे की जांच के लिए मामला CBI को सौंपा गया है।
UGC NET परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। इस बार परीक्षा OMR (पेन-पेपर मोड) से हुई थी। NET एग्जाम कैंसिल होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या NEET की परीक्षा भी रद्द होगी।