इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में धमाकेदार शुरुआत की है. उसने गुरुवार को सुपर-8 के पहले मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 181 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 15 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. दिन का दूसरा मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा. सुपर-8 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया था.
भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें सुपर-8 में आमने-सामने होंगी। बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच में भारत जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगा। रोहित शर्मा की सेना ग्रुप-स्टेज पर तीन मैच जीतकर यहां आई है जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान को उनके आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 के ग्रुप-2 में हैं. इसी ग्रुप में एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया. हर ग्रुप में 4 टीमें हैं. हर टीम ग्रुप में 3 मैच खेलेगी. ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.
10 ओवर में ठोके 82 रन
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर-8 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. हालांकि, कप्तान जॉस बटलर का यह फैसला शुरुआत में गलत साबित होता नजर आया. जब वेस्टइंडीज ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 82 रन ठोक दिए.
वेस्टइंडीज की पारी 180 पर थमी
वेस्टइंडीज ने जिस अंदाज में शुरुआत की थी, उससे लग रहा था कि वह 200 के पार चला जाएगा. हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खेल के दूसरे हाफ में कैरेबियन बैटर्स पर थोड़ी लगाम लगाई. इससे वेस्टइंडीज की पारी निर्धारित 20 ओवर के बाद 4 विकेट पर 180 रन पर ठहर गई.
चार्ल्स ने बनाए सबसे अधिक रन
वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक रन जॉनसन चार्ल्स ने बनाए. उन्होंने 34 गेंद में 38 रन की पारी खेली. निकलस पूरन ने 32 गेंद में 36 रन बनाए. चार्ल्स और निकलस की धीमी बैटिंग के बाद रोवमन पॉवेल और शेरफन रदरफोर्ड ने तेजी से रन बनाए. रोवमन पॉवेल ने 17 गेंद में 36 रन ठोक दिए. रदरफोर्ड 15 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर ब्रैंडन किंग 13 गेंद में 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.
इंग्लैंड ने दिया मजबूत जवाब
इंग्लैंड ने 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है. उसने शुरुआती 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 44 रन बना लिए हैं.
10 ओवर में 83 रन
इंग्लैंड ने 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. कप्तान जॉस बटलर 22 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रोस्टन चेज ने पैवेलियन भेजा.
जॉनी बेयरस्टो ने बदला गियर
इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 11वें ओवर की पहली गेंद पर गंवाया. मोईन अली आउट होने वाले दूसरे बैटर रहे. इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन हो गया. इसके बाद बैटिंग करने आए जॉनी बेयरस्टो ने मैदान पर जैसे तूफान ला दिया. उन्होंने 15 गेंद में ही 31 रन ठोक डाले. दूसरे छोर पर फिल सॉल्ट उनका अच्छा साथ दे रहे हैं.
फिल सॉल्ट की फिफ्टी
फिल सॉल्ट ने सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड की गाड़ी जीत की राह पर डाल दी है. ओपनर फिल सॉल्ट ने कप्तान जॉस बटलर (25) के साथ 67 रन की बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद मोईन अली (13) के साथ मिलकर अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया. फिल सॉल्ट ने इस दौरान 38 गेंद पर फिफ्टी पूरी की.
फिल सॉल्ट का तूफान
फिफ्टी पूरी करते ही फिल सॉल्ट के बल्ले से तूफान देखने को मिला. इस तूफान का शिकार रोमारियो रदरफोर्ड बने. फिल सॉल्ट ने रोमारियो शेफर्ड के एक ओवर में 30 रन ठोक डाले. इसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे. इस तरह उन्होंने एक झटके में इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया.
भारतीय टीम ने इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। भारत ने राशिद खान की टीम के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला डबल सुपरओवर में गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस हिसाब से रोहित शर्मा की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा मुकाबला जीतने के लिए उतरेगी। सुपर-8 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स के मुफीद होती हैं। ऐसे में कुलदीप या चहल में से किसी को खेलने का मौका मिल सकता है।