मल्लिकार्जुन खरगे के जल्द एनडीए सरकार गिरने वाले बयान पर देश भर में सियासत चरम पर है. बीजेपी और एनडीए के घटक दलों की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर चौतरफा हमला किया जा रहा है. आरा में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने भी मल्लिकार्जुन खरगे पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की तुलना ‘कुत्ते’ से कर दी.
मल्लिकार्जुन खरगे पर क्या बोले आरके सिन्हा
आरके सिन्हा ने बकाण्ड-प्रत्याशा की कहानी सुनाई और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों को इसका मतलब भी समझाया. पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक शब्द है बकाण्ड-प्रत्याशा। मतलब बकरा घूमता है तो उसका झूलते रहता है. उसे खाने के लिए कुत्ते लगे रहते हैं. कुत्ते को लगता है कि बस टपकने ही वाला है कि कुत्ते खा लेंगे. इसलिए बकाण्ड-प्रत्याशा में रहने वाले लोग कुछ भी बोल सकते हैं.
आपको बता दें कि एनडीए दलों के नेतृत्व में मोदी सरकार 3.0 के गठन के बाद से लगातार सरकार गिरने की बात कही जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है, हालांकि एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला और सरकार फिर से देश में बन गई है. इसके बावजूद विपक्ष की ओर से बार-बार ये बयान दिया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे. उनकी सरकार जल्द ही गिरने वाली है. पीएम मोदी की नई कैबिनेट में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद से ऐसे बयानों ने जोर पकड़ लिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष पर हो रहा चौतरफा हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा है कि एनडीए सरकार गलती से बनी है. पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है. ये सरकार कभी भी गिर सकती है. हम सब लोगों को देश को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत यह है कि जो चीजें ठीक से चलती हैं, वे उसे चलने नहीं देते हैं. आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और तमिलनाडु बीजेगी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख ‘मूर्खों के स्वर्ग’ में रह रहे हैं.