राजधानी पटना सहित आस पास के जिले इन दिनों गर्मी से झुलस रहे हैं. आजकल गर्मी भी चरम पर है और हीट वेव भी. इस झुलसती गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण बिहार के जिले हैं. दक्षिण पश्चिम हिस्सों के जिलों में तो पिछले कई दिनों से रेड अलर्ट घोषित है. आलम यह है कि दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मौत को दावत देने के बराबर है.
इसीलिए मौसम विज्ञान केन्द्र ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि संभव हो तो 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकलें. आज भी बिहार के लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार इस जानलेवा गर्मी से राहत 16 जून से मिलनी शुरु हो जायेगी.
मौसम के मिजाज को समझिए
वैज्ञानिक एसके पटेल बताते हैं कि विगत 7 जून से दक्षिण बिहार में शुष्क उत्तर पश्चिम हवा का प्रवाह जारी है. शुष्क (dry) हवा सतह से कुछ ऊंचाई पर चलती है और वायुमंडल को साफ करती है. जब वायुमंडल साफ होता है तब धूप पूरी क्षमता के साथ धरती पर प्रहार करती है यानी बिना किसी रुकावट के सूर्य की किरणें धरती पर पहुंचती है. इस वजह से तापमान तेजी से बढ़ता है.
यही कारण है कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और हीट वेव का अटैक जारी है. साथ ही रेड अलर्ट जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. यह स्थिति अभी 48 घंटों तक बनी रहेगी. उसके बाद मौसम में बदलाव होने की प्रबल संभावना है.
अपने जिले का हाल जान लिजिए
वैज्ञानिकों का मानना है कि 15 जून के बाद बिहार में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. उधर, एक टर्फ रेखा की वजह से बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, और सहरसा जिलों के लोगों को गर्मी से राहत नसीब हो रही है. इन जिलों में बारिश जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में मधुबनी, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर तक बादल नजर आएंगे. 16 जून तक यह बादल बिहार के अधिकांश जिलों में छा सकते हैं. नतीजन बारिश होगी और तापमान में कमी आयेगी.
आज यानी 14 जून को बिहार के बक्सर, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में भयंकर लू चलने की संभावना है साथ ही गर्मी भी अपने चरम पर रहेगी. इस वजह से रेड अलर्ट घोषित है.
आज इन जिलों का तापमान 42°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है.
सीवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और गया में भीषण लू चलने की संभावना है. इसीलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष सभी जिलों में उमस वाली गर्मी सताएगी. कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है और आसमान में बादल दिख सकते हैं.
कैसा रहा 13 जून
13 जून बिहार के लिए अत्यंत गर्म रहा. 18 जिलों में हीट वेव और 18 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C से अधिक दर्ज किया गया. गया, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, जिरादेई और अरवल में भीषण लू वहीं पटना, छपरा, डेहरी, मुंगेर, बिक्रमगंज, जमुई, गोपालगंज, शेखपुरा और मोतीहारी में लू दर्ज किया गया.
टॉप 5 गर्म जिले
13 जून को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 47.2°C दर्ज किया गया. इसके अलावा भोजपुर में 46.3°C, अरवल में 46°C, औरंगाबाद में 45.8°C, गया में 45.7°C और वैशाली में 45.6°C दर्ज किया गया. आज भी बिहार का अधिकतम तापमान 45°C के आस पास ही रहने की संभावना है.