राजधानी समेत बिहार के अधिकांश जिलों के लोग इन दिनों भीषण गर्मी से बेहाल हैं. दिन में झुलसाती धूप त्वचा जला रही है तो रात में भी उमस भरी गर्मी पसीने छुड़ा रही है. कंक्रीट के फ्लैट में रहने वालों के हाल सबसे ज्यादा बुरे हैं. पंखा – कूलर से राहत नहीं मिलने के कारण लोग एसी की खूब खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन गर्मी इतनी है कि एसी के भी सांस फुल रहे हैं. आलम यह है कि मौसम विज्ञान केन्द्र ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है.
इतनी परेशानियों के बीच राहत भरी खबर यह है कि 15 जून से बारिश जैसी स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है साथ ही अब मॉनसून का इंतजार भी अपने अन्तिम चरण में है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि जबतक मॉनसून की एंट्री बिहार में नहीं होती है तब तक गर्मी को बर्दाश्त करते रहें.
क्या है मौसम का मिजाज
वैज्ञानिक एसके सुमन की मानें तो बिहार के उत्तर पूर्व भाग में हल्के स्तर की वर्षा आज हो सकती है. दक्षिण पश्चिम भाग में अगले दो दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. कल से बिहार के उत्तरी भाग में गरज के साथ बारिश होने की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है. उधर 10 जून से 15 जून का समय बिहार में मॉनसून के आगमन का होता है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बिहार में मॉनसून की एंट्री होगी.
आज यह है आपके जिले का हाल
आज यानी 13 जून को पटना, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भयंकर लू चलने की संभावना है. तापमान भी 45°C के आस पास रहेगा साथ ही बेजोड़ गर्मी महसूस होगी. इस वजह से इन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. दोपहर के समय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, पटना और अरवल में रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि 13 जिले बांका, समस्तीपुर, जमुई, गया, सारण, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और वैशाली में ऑरेंज अलर्ट है।
वहीं, बुधवार को पटना, गया, छपरा, शेखपुरा, गोपालगंज समेज 15 जिलों में पूरे दिन लू की स्थिति बनी रही। पूरे दिन तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस रहा। औरंगाबाद सबसे गर्म जिला रहा। जहां का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
13 जून को बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और अरवल जिलों के कुछ स्थानों पर लू की संभावना है। पटना, गया, सारण, रोहतास, शेखपुरा, गोपालगंज और वैशाली जिलों के एक या दो स्थानों पर लू के आसार हैं। राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहेगा।
14 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर लू चलेगी। राज्य के दक्षिण-मध्य भाग के एक या दो स्थानों पर लू की संभावना और उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है।
15 जून को राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर लू चलेगी। राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है।
गर्मी में सबसे ज्यादा आवश्यकता एनर्जी ड्रिंक्स की होती है
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। डॉ. रोहित शुक्ला ने बताया कि गर्मी में सबसे ज्यादा आवश्यकता एनर्जी ड्रिंक्स की होती है। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और वह हाइड्रेट रहता है। गर्मी में पानी, छाछ, ओआरएस का घोल या घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, आम का पानी, फ्रूट, जूस, ग्रीन सलाद का सेवन करना चाहिए।
वहीं, इस मौसम में घर से बाहर निकलने पर पानी पिएं। सूती के ढीले और आरामदायक कपड़ा पहनें। धूप में निकलते समय अपना शरीर को अवश्य ढंक कर निकलें। सर दर्द, बुखार, अत्यधिक पसीना एवं बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना व शरीर में ऐंठन आना लू का लक्षण है। धूप में खाली पेट बिल्कुल भी ना रहे।