June 13, 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का लगातार मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने ग्रुप ए के अपने तीसरे मुकाबले में संयुक्त मेजबान यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ सुपर 8 में भी अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 110 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल दिखाते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव के बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड को ग्रुप सी के मुकाबले में मात देने के साथ सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आईसीसी की लेटेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने 42 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्याकुमार यादव और शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं अमेरिका के लिए सौरव नेत्रावल्कर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. जबकि अली खान को एक सफलता मिली.

111 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. विराट कोहली गोल्डन डक आउट हो गए. उन्हें भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि कोहली जीरो पर आउट हुए हों, लेकिन अब सौरभ नेत्रावलकर ने यह कारनामा कर दिया है. इसके बाद रोहित शर्मा भी 3 रन बनाकर सौरभ नेत्रावलकर का शिकार बने. इसके बाद ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हुए उन्हें अली खान ने चलता किया. फिर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारत को जीत दिलाई. सूर्या ने 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 35 गेंद पर 31 रनों का योगदान दिया.

ऐसी रही अमेरिका की बल्लेबाजी

न्यूयॉर्क में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए. यूएसए के लिए नीतीश कुमार ने 27 रन बनाए. जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.

अमेरिका के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में यूएसए टीम के प्लेयर्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें पता था कि यह मैच जीतना मुश्किल होगा। जिस तरह से हमने अपना धैर्य बनाए रखा और साझेदारी की, उसका श्रेय हमें जाता है। रोहित से जब अमेरिकी टीम में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इनमें से बहुत से लोगों के साथ क्रिकेट खेला है, उनकी प्रगति देखकर बहुत खुशी हुई। पिछले साल MLC में भी उन्हें देखा था, वे सभी कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं।

भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान यूएसए की टीम को आईसीसी के नए नियम का उल्लंघन करने पर 5 रनों की पेनल्टी का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की पारी के 15वें ओवर के बाद अंपायर ने USA की टीम की टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई। USA की टीम के खिलाफ ये फैसला स्टॉप क्लॉक नियम के तहत लिया गया। नियम के मुताबिक यदि गेंदबाजी करने वाली टीम पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है, तो पारी में तीसरी बार ऐसा होने पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाता है। अंपायर ने USA की टीम को भी दो बार वॉर्निंग दी थी और फिर ये एक्शन लिया।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें उसे अगले दौर के अपने सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने हैं। सुपर 8 में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत भी तय हो गई है जिसमें 24 जून को दोनों टीमों का आमना-सामना सेंट लूसिया के मैदान पर होगा। आईसीसी ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में पहले 2 स्थानों में से किसी पर भी खत्म करेगी तब भी वह ए 1 ही मानी जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप में भले ही पहले स्थान पर खत्म करे लेकिन उसे बी 2 टीम माना जाएगा। इसी के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बल्ले से बिल्कुल भी खास नहीं रहा है जिसमें यूएसए के खिलाफ मुकाबले में भी वह बिना खाता खोले अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं। यूएसए टीम के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने ये बड़ा कारनामा किया।

भारतीय टीम की तरफ से अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। इस मैच में अर्शदीप ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 9 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। वहीं इस मुकाबले की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने विकेट हासिल किया जिसमें उन्होंने यूएसए टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शायन जहांगीर को पवेलियन भेजा। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अर्शदीप 5वें जबकि भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल करने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। अर्शदीप से पहले ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम पर था जिन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सिर्फ 11 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए थे।

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को मात देने के साथ सुपर 8 में पक्की की जगह

वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम करने के साथ सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 149 रनों का स्कोर बनाया था जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड के बल्ले से 68 रनों की शानदार नाबाद पारी देखने को मिली थी। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम 20 ओवर्स में 136 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। अब इस हार के साथ न्यूजीलैंड टीम के लिए सुपर 8 में जगह बना पाना काफी मुश्किल भरा हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *