बिहार के लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आने वाले 14 जून तक मौसम विज्ञान केन्द्र ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. इन तीन से चार दिनों के दौरान गर्मी पीक पर रहेगी. लू का अटैक रहेगा साथ ही तापमान भी आउट ऑफ कंट्रोल रहेगा. इसकी झलक इन दिनों बिहार वासियों को देखने को भी मिल रही है. लोगों का हाल खराब है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार वायुमंडल के निचले हिस्से में शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. इस वजह से बिहार के कई जिलें रेड और ऑरेंज अलर्ट के दायरे में आ रहे हैं और लोगों को जानलेवा गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 15 जून के बाद तापमान में धीरे धीरे कमी आने की संभावना है.
इन जिलों में जानलेवा गर्मी
आज यानी 12 जून को सीवान, बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा और नवादा में गर्मी अपने पीक पर रहेगी. दिन के दौरान भयंकर लू चलने की संभावना है साथ ही तापमान भी 45°C के आस पास रहेगा. इन सभी 07 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
रोहतास, गया, शेखपुरा, पटना, वैशाली, सारण और गोपालगंज में भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों का अधिकतम तापमान 42°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है.
भभुआ, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, और पूर्वी चंपारण के लोगों को उमस वाली गर्मी सताने वाली है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी है.
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, और सहरसा जिलों के लोगों के लिए गुड न्यूज है. इन सभी जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं है.
15 जिले हीट वेव की चपेट में
बिहार में 11 जून बेहद गर्म रहा. कई जिले रेड अलर्ट के साए में थे. शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, राजगीर और जिरादेई में भीषण लू दर्ज किया गया वहीं बिक्रमगंज, अरवल, वैशाली, बक्सर, जमुई, डेहरी, छपरा, गया और पटना में लू रिकॉर्ड किया गया.
टॉप 5 गर्म जिले
11 जून को 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C से अधिक दर्ज किया गया. इस दिन सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.5°C बक्सर में रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा भोजपुर में 45.3°C, डेहरी और अरवल में 45°C, गया में 44.5°C और बिक्रमगंज में 44.2°C दर्ज किया गया. पिछले कई दिनों से दक्षिण पश्चिम हिस्सा गर्मी से ज्यादा प्रभावित है.