इन दिनों बिहार के आसमान से आग बरस रही है. प्रचंड गर्मी से बिहार वासियों का हाल खराब है. कूलर पंखा छोड़िए एसी के भी पसीने छूट रहे हैं. आलम यह है कि बिहार के कई जिले प्रचंड गर्मी और लू के चपेट में हैं. इसीलिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई दिनों बाद 10 जून को सरकारी स्कूलों को खोला गया लेकिन गर्मी का विकराल रुप हुए फिर से बंद कर दिया गया है.
बिहार में भीषण गर्मी और हिटवेव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को आगामी 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। केके पाठक की विदाई के बाद शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है।
बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में भीषण गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए 11 से 15 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित किया जाता है। इस दौरान सभी स्कूलों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे।दरअसल, बिहार में भीषण गर्मी के कारण पिछले दिनों स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के बेहोश होने की खबरें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर 9 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना पड़ रहा था। छुट्टी खत्म होने के बाद आज जैसे ही स्कूल खुले फिर से राज्य के अलग-अलग हिस्सों से स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबर आई।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि आने वाले 14 जून तक गर्मी और लू से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आज बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
14 जून तक राहत नहीं
भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 11 जून से 14 जून के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग के अधिकांश जिलों के अनेक स्थानों में लू उष्ण लहर (हीट वेव) और उत्तरी भाग के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों में उष्ण लहर (हीट वेव) की स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना है. इस मौसम गतिविधि की 15-16 जून से सामान्य होने की प्रबल संभावना है.
मौसम के इस रुप को देखते हुए बिहार वासियों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने साथ ही आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह आईएमडी की तरफ से दी गई है.
अपने जिले का हाल जान लिजिए
आज यानी 11 जून को भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में भयंकर लू चलने की प्रबल संभावना है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 42°C से 44°C के आस पास रहने की संभावना है. दिन भर लू और गर्मी से लोगों का हाल खराब रहेगा. इन सभी 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
साथ ही धूप में विशेष रूप से दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच बाहर से बाहर नहीं जाने की चेतवानी दी गई है. गर्मी से बचना है तो घर में रहें और प्यास नहीं भी लगी हो फिर भी पानी पीते रहें.
खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में भीषण लू चलने की संभावना है. इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिन के समय इन जिलों का तापमान 40°C से 42°C के बीच रहने की संभावना है.
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में गर्म दिन यानी उमस वाली गर्मी रहने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी है.
वहीं, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा वालों की मौज है. इन सभी जिलों में बारिश की स्थिति दिन में देखने को मिल सकती है. साथ ही आंधी चलेगी जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रह सकती है. इनके लिए भी येलो अलर्ट जारी है. तापमान भी बाकी जिलों से थोड़ा कम ही रहेगा.
शिवहर, मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन मौसम में गर्माहट देखने को मिलेगी. लू, हॉट डे से फिलहाल राहत है. दिन का तापमान 38°C से 40°C के बीच रहेगा.
भूलकर भी ना करें यह काम
इस प्रचंड गर्मी में दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच घर से बाहर ना निकलें. खूब पानी पिएं. हल्के, हल्के रंग के, ढीले और झरझरा सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता या टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें. शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें, जो शरीर को निर्जलित करते हैं. उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन न करें. मौसम ही हर अपडेट के लिए लोकल 18 देखते और पढ़ते रहें.