सीएम नीतीश कुमार 5 दिन बाद दिल्ली से आज पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट से सीएम नीतीश का काफिला सीधा 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास के लिए निकल गया। दिल्ली से पटना लौटे जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग हमारी है। उम्मीद है कि पूरी भी होगी। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से जब पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि बिहार किंगमेकर बनकर उभरा है। इस पर उन्होंने कहा कि यहां कोई किंगमेकर नहीं है।
एयरपोर्ट पहुंचे समर्थकों ने कहा कि अब नीतीश किंगमेगर के रूप में उभरे हैं। जो लोग कहते थे वो सत्ता से बाहर हो जाएंगे उनके मुंह पर ये तमाचा है। महिला नेताओं ने गीत गाकर नीतीश कुमार की उपब्ल्धियां गिनाईं।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा पर थे। वे एनडीए की बैठक से लेकर पीएम मोदी के शपथ समारोह तक रुके हुए थे। बिहार से 8 सांसदों को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार (09 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री को पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि “आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा बिहार के विकास में भी पूरा सहयोग मिलेगा”.
आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा बिहार के विकास में भी पूरा सहयोग मिलेगा। @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 9, 2024
लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नई सरकार में आज 72 सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें बिहार के 8 सांसद शामिल हैं. आपको बता दें कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हुए थे. बिहार में नीतीश की पार्टी जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 12 सीटों में उसने जीत हासिल की. बीजेपी ने भी उतनी ही सीटें बिहार में हासिल की. नीतीश कुमार की भूमिका केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने में अहम रही है.
जेडीयू एनडीए के प्रमुख घटक दलों में से एक है. चुनाव में जीत के बाद सीएम नीतीश ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो एनडीए से साथ हैं और सरकार को पूरा सहयोग करेंगे. हालांकि कई अटकलें भी लगाई गईं कि वो इंडिया गठबंधन के साथ मिल सकते हैं, लेकिन तमाम अफवाहों को गलत साबित कर नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए सरकार का हिस्सा बन गए हैं और सरकार में जेडीयू के सांसद ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.