प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 72 मंत्रियों की फौज तैयार की है। मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे से है। इस बैठक में या उससे पहले मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के लिए अपने तीसरे कार्यकाल के 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल बनाए हैं। 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने के बाद आज अपने कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला. बता दें कि लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पीएम मोदी ने आज कार्यभार संभालते ही सबसे पहले किसान सम्मान निधि से जुड़ी फाइल पर साइन किया.
आज सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर कैबिनेट की पहली बैठक होगी. इसके साथ ही किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा वह भी साफ हो जाएगा. यह बैठक शाम पांच बजे हो सकती है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कैबिनेट मंत्री बनने वालो में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाण के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल जैसे नेताओं का नाम शामिल है.
मालूम हो कि चार जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हालांकि, बहुमत के आंकड़े से चूक गई, लेकिन एनडीए को बहुमत मिल गया है. आम चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 99 सीटें जीती हैं. हालांकि, नीतीश कुमार की जेडीयू, तेलुगु देशम पार्टी आदि की मदद से एनडीए की लगातार तीसरी बार फिर से सरकार बन गई है.
22 जून को दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को 22 जून को संबोधित करेंगी। देश की नई संसद में दोनों सदनों के सांसद आसानी से एक साथ बैठ सकते हैं।
78 मंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपनी मौजूदा कैबिनेट में 72 मंत्रियों को शामिल किया है, लेकिन उनकी यह कैबिनेट सबसे बड़ी नहीं है। 2019 से 2024 तक पीएम मोदी की कैबिनेट में 78 मंत्री थे।
विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करेंगे बीएल वर्मा
नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री की शपथ लेने के बाद बीजेपी नेता बीएल वर्मा ने कहा कि उनकी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में ले जाएगी। 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। हमारा लक्ष्य विकसित भारत के सपने को पूरा करना है।
18-19 जून से शुरू हो सकता है संसद सत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार का पहला संसद सत्र 18 या 19 जून से शुरू हो सकता है। देश की 18वीं संसद में विपक्ष काफी मजबूत है और संसद सत्र के दौरान इसका असर देखने को मिलेगा। इससे पहले 17वीं और 16वीं संसद में विपक्ष कमजोर होने के कारण बिल आसानी से पास हो जाते थे, लेकिन अब हर विषय पर तीखी बहस होना तय है।
विदेश मंत्री बने रह सकते हैं जयशंकर
पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट में जिन पुराने मंत्रियों को जगह दी है, उनके मंत्रालय में फेरबदल की संभावना बेहद कम है। विदेश मंत्री का पद एक बार फिर एस जयशंकर को मिल सकता है। मंत्रालय के बंटवारे से पहले ही जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की।