March 24, 2025

18 वीं लोकसभा चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार रविवार (09 मई) को प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. नई सरकार में 72 सांसदों को मंत्री बनाया गया है, जिसमें बिहार से 8 मंत्री बनाए गए हैं. एक बार फिर केंद्र में एनडीए सरकार बनने की खुशी में पटना के जेडीयू दफ्तर में जश्न मनाया गया.

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर पटना में जश्न 

एनडीए की सरकार बनने पर पटना में जश्न का माहौल है. जेडीयू पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सभी जश्न मना रहे हैं. पटाखे फोड़े जा रहे हैं. रंग गुलाल उड़ाए जा रहा हैं. उधर बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है. नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाएंगे. कार्यकर्ताओं ने पांच मुखी शंख से शंखनाद किया और फिर घंटी बजा कर जश्न मनाया.

इस मौके पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि झोपड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर के बेटे को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. पिछड़े और वंचित समाज से आने वाले जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को मोदी ने मंत्रीमंडल में जगह दी. नीरज कुमार ने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है पूरी फिल्म बाकी है, जो 2025 में दिखाएंगे.

बिहार से 8 सांसदों को कैबिनेट में मिली जगह

बता दें कि बिहार से जिन 8 सांसदों को कैबिनेट में जगह मिली है, उनमें बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह, सतीष चंद्र दुबे राजभूषण चौधरी और नित्यानंद राय शामिल हैं. इसके अलावा जेडीयू से दो कैबिनेट मंत्री ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, हम से एक कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी और एक एलजेपीआर से चिराग पासवान शामिल हैं.

मोदी कैबिनेट में इस बार बिहार से अगड़ी और पिछड़ी दोनों जातियों को साधने की कोशिश की गई है. यहां बताने वाली बात होगी कि हम के सिर्फ एक ही सांसद जीतनराम मांझी पहली बार लोकसभा में पहुंचे हैं और उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई है. बिहार एनडीए में मांझी की पार्टी हम को एक ही सीट गया की मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *