April 25, 2025

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. एक ओर जहां, भारत आयरलैंड को हराकर आ रही है, वहीं पाकिस्तान की टीम अमेरिका के हाथों उलटफेर का शिकार होकर इस मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देना चाहेंगी. मगर, न्यूयॉर्क का खराब मौसम इस मैच का मजा खराब कर सकता है. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि भारत-पाकिस्तान से पहले मौसम का हाल कैसा रहने वाला है…

कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. ये मैच न्यूयॉर्क में होने वाला है. स्थानीय समय के मुताबिक यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. हालांकि, भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 8 बजे शुरू होने वाला है. इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं.

वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, सुबह 11 बजे 51 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. मैच वाले दिन 24 से 5 प्रतिशत तक बारिश होने के चांसेस हैं. तापमान 26 से 17 डिग्री तक रह सकता है. ह्यूमिडिटी 55 से 53 प्रतिशत तक रह सकती है और हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. अब यदि बारिश आती है, तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.

मैच कैंसिल होने पर क्या होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन, यदि बारिश आती है और मैच रद्द होता है, तो किस टीम का फायदा होगा? ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के किसी भी लीग मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. ऐसे में यदि ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे. हालांकि, मैच के कैंसिल होने के चांसेस काफी कम हैं, क्योंकि अगर बारिश आती है, तो ओवर घटाकर मैच खेला जा सकता है.

कहां देख सकते हैं मैच?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND vs PAK Head To Head)

9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8वीं बार आमने-सामने आएंगी. आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है. हेड टू हेड में पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है, तो 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड तो यही गवाही दे रहा है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है.

देखने वाली बात होगी कि उलटफेर वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम बाजी मारती है. आपको बता दें, जहां भारत आयरलैंड को पहले मैच में हराकर आ रही है, वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *