लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज शाम मीटिंग करने वाला है। मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा।
INDIA दलों की यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी। इस मीटिंग के अलावा एक मीटिंग कांग्रेस पार्टी की भी होगी। इसमें यह तय होगा कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में क्या रुख अपनाना है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार को नतीजों के बाद कहा था कि हम आगे की रणनीति मीटिंग के बाद ही बताएंगे। अगर पूरी स्ट्रैटजी अभी बता दी, तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे। वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला मीटिंग में ही होगा।
दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 204 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे।
ममता बनर्जी की TMC के 29 सांसदों के अलावा TDP और JDU के समर्थन की भी गठबंधन को जरूरत होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्टियों को गठबंधन में शामिल करना है या नहीं, इस पर भी आज मीटिंग में चर्चा होगी।
शरद पवार बोले- आज सभी फैसले होंगे
दिल्ली में शरद पवार ने कहा- I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में आज शाम सभी निर्णय ले लिए जाएंगे। हम सभी संभव रास्तों पर चर्चा करेंगे। पवार I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में भाग लेने के लिए अपनी बेटी सांसद सुप्रिया सुले के साथ मुंबई से दिल्ली पहुंचे हैं।
उद्धव की जगह राउत मीटिंग में जाएंगे
I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में उद्धव ठाकरे नहीं जाएंगे। उनकी जगह पार्टी के नेता संजय राउत और सांसद अरविंद सावंत मीटिंग में शामिल होंगे।
दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर कहा कि आरजेडी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। सीट भी पिछले बार की तुलना में बढ़े हैं। देश की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है। भाजपा जो नफरत की राजनीति किया करती थी, लोगों ने उन्हें रोका है।
देश की जनता ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट किया। इसलिए भाजपा के पास खुद का अब बहुमत नहीं है। बिहार तो अब किंग मेकर बनकर उभर रहा है। जो भी किंगमेकर हो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं। 75% आरक्षण पर काम हो और देशभर में जाति जनगणना कराएं।