बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे हैं। इसकी तस्वीर सामने आने के बाद अब वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नीतीश कुमार आगे की सीट पर बैठे दिख रहे हैं और उनके बिल्कुल पीछे वाली सीट पर तेजस्वी बैठे हैं। नीतीश और तेजस्वी के इस वीडियो के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
तेजस्वी ने क्या कहा?
दिल्ली पहुंचने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम सभी INDI गठबंधन बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। बैठक शाम 6 बजे हैं। बैठक में देखते हैं कि सभी की क्या राय होगी।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘थोड़ा धर्य रखिए, देखिए क्या-क्या होता है।’
फ्रंट सीट पर चालक होता है-जदयू
लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार को लेकर तमाम अफवाहों पर जदयू नेता केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया दी और अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। नीतीश-तेजस्वी के एक ही फ्लाइट में आने के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि फ्रंट सीट पर नीतीश जी बैठे हैं और जो फ्रंट सीट पर बैठता है वही चालक होता है। केसी त्यागी ने कहा कि यह सब बेफिज़ुल की बाते हैं मैं इन अफवाहो को सिरे से खारिज करता हूँं।
एनडीए में कोई खास मांग नहीं- केसी त्यागी
केसी त्यागी ने कहा कि हमारी एनडीए में कोई खास मांग नहीं है। हम शुरू से ही बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग कर रहे हैं, वह मांग बनी रहेगी। केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के जन्मदाता ही हम थे लेकिन उनके अव्यवहारिक कार्य की वजह से यह सब हुआ। आज वह सोचते हैं कि काश नीतीश जी हमारे साथ होते तो मामला कुछ और होता। इंडिया अलायंस को हम ऐसे ही नाउम्मीद करते रहेंगे।
वापस जाने का सवाल ही नहीं- केसी त्यागी
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि कहना कि आज दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है। बैठक में नीतीश कुमार हिस्सा ले रहे हैं। जेडीयू एनडीए के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का संकल्प पत्र भी सौंपेगी। INDIA गठबंधन में नीतीश की वापसी के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है।