लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम अब स्पष्ट हो चुका है. एनडीए एक बार फिर जादुई आंकड़ा के पार है. इसमें बिहार को लोगों ने भी अपना समर्थन दिया है. बिहार में एनडीए को 30 सीटें मिली हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हॉट सीटों की चर्चा हो रही है. हॉट सीटों में सारण काफी सुर्खियों में रहा. इस सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर लालू परिवार को शिकस्त देने में कामयाब रहे.
सारण में आरजेडी ने झोंकी थी पूरी ताकत
सारण लोकसभा सीट से आरजेडी और बीजेपी के बीच आमने-सामने की लड़ाई थी. यह लालू यादव के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई थी. जीत को लेकर आरजेडी ने यहां पूरी ताकत झोंकी हुई थी. खुद लालू यादव यहां कैंप कर रहे थे और मोर्चा संभाल रखे थे. इसके बाद आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को सफलता नहीं मिली. बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने 13,661 मतों से रोहिणी आचार्य को मात दे दी. यहां कांटे की टक्कर थी तो भारी मतों से जीत और हार का मार्जिन नहीं रहा.
छपरा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं- राजीव प्रताप रूडी
बता दें कि सारण में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को 4,71,752 वोट मिले. वहीं, आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 4,58,091 वोट मिले. राजीव प्रताप रूडी को जीत मिली और रोहिणी आचार्य दूसरे नंबर पर रही. वहीं, जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह जीत छपरा की जनता की जीत है. हमें 5 साल तक फिर से जनता की सेवा करने का मौका मिला है, मैं छपरा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.