बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग पासवान की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें मिलीं थीं. इस बार 30 सीटें ही मिलीं हैं. इंडिया गठबंधन को 9 सीटें और निर्दलीय को एक सीट पर जीत हासिल हुई.
बिहार में चुनाव आयोग द्वारा घोषित सीटें और मत
अररिया – बीजेपी 20094 मतों से जीती
औरंगाबाद – राजद 79111 मतों से जीता
बांका – जेडयू 103844 मतों से जीता
बेगूसराय – बीजेपी 81480 मतों से जीता
दरभंगा – बीजेपी 178156 मतों से जीता
गया – हम 101812 मतों से जीता
हाजीपुर – लोजपा 170105 मतों से जीता
जमुई – लोजपा 112482 मतों से जीता
झंझारपुर – जेडीयू 184169 मतों से जीता
काराकट -सीपीआईएमल 105858 मतों से जीता
कटिहार – कांग्रेस 49863 मतों से जीता
किशनगंज – कांग्रेस 59692 मतों से जीता
मधेपुरा -जेडीयू 174534 मतों से जीता
महाराजगंज – बीजेपी 102651 मतों से जीता
नवादा – बीजेपी 67670 मतों से जीता
प. चंपारण – बीजेपी 136568 मतों से जीता
पटना साहिब – बीजेपी 153846 मतों से जीता
पूर्णिया – निर्दलीय 23847 मतों से जीता
पूर्वी चंपारण – बीजेपी 88287 मतों से जीता
समस्तीपुर – लोजपा 187251 मतों से जीता
सासाराम – कांग्रेस 19157 मतों से जीता
शिवहर – जेडीयू 29143 मतों से जीता
सिवान – जदयू 92857 मतों से जीता
सुपौल – जेडीयू 169803 मतों से जीता
बाल्मीकि नगर -जेडीयू 98675 मतों से जीता
जहानाबाद – राजद 142591 मतों से जीता
भागलपुर- जेडीयू 104868 मतों से जीता
बक्सर – राजद 30091 मतों से जीता
खगड़िया – लोजपा 161131 मतों से जीता
मधुबनी – बीजेपी 151945 मतों से जीता
मुंगेर – जदयू 80870 मतों से जीता
मुजफ्फरपुर – बीजेपी 234927 मतों से जीता
उजियारपुर – बीजेपी 60102 मतों से जीता
आरा – सीपीआईएमल 59808 मतों से जीता
वैशाली – लोजपा 89634 मतों से जीता
सीतामढ़ी – जेडीयू 51356 मतों से जीता
छपरा – बीजेपी 13661 मतों से जीता
पाटलिपुत्र – आरजेडी 85174 मतों से जीता
नालंदा – जेडीयू 169114 मतों से जीता
गोपालगंज – जदयू 127180 मतों से जीता
नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा लोकसभा से चौथी बार सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लाखों वोट से जीत दर्ज की है, कौशलेंद्र कुमार ने इंडिया गठबंधन में के भाकपा माले उम्मीदवार संदीप सौरभ को लाखों वोट से हरा दिया है. कौशलेंद्र कुमार को 558489 वोट मिला है, इनकी जीत लगभग 167543 वोट से हुई तो वहीं भाकपा माले को लगभग 388946 वोट मिला है, हालांकि अभी तक जिला प्रशासन ने आंकड़े को स्पष्ट नहीं किया गया है.
मधुबनी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक यादव को 5,52,705 मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी अली अशरफ फातमी 4,00,909 वोट मिले. अशोक यादव 1,51,796 मत से विजयी हुए.
झंझारपुर लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को 5,32,273 वोट मिले हैं. वहीं, वीआईपी प्रत्याशी सुमन महासेठ 3,48,735 वोट मिले हैं. रामप्रीत मंडल 1,83,538 मत से चुनाव जीते.
एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा से जीत दर्ज की है. ललन सिंह 81,000 से ऊपर वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने वहां से आरजेडी की प्रत्याशी कुमारी अनिता को हराया है.
मुंगेर से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 81,200 वोट मिले हैं. सांसद ललन सिंह मतगणना केंद्र से बाहर आकर समर्थकों से मिले. समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाए.
नवादा लोकसभा सीट फाइनल 19वें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर 67,975 वोट से वीजयी हुए हैं. आरजेडी के श्रवण कुशवाहा को हराया. विवेक ठाकुर को 4,08,537 वोट मिले. वहीं, श्रवण कुशवाहा को 3,40,562 वोट मिले.
हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को 6,15,718 वोट मिले. वहीं, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम को 4,45,613 वोट मिले हैं. चिराग पासवान 1,70,105 वोट से चुनाव जीत गए.
बांका से एनडीए के गिरधारी यादव भारी मतों से विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के जयप्रकाश नारायण यादव को 1,03,844 मतों से पराजित किया. जिसमें गिरधारी यादव को कुल 5,06,678 मत मिले तथा जयप्रकाश नारायण यादव को 4,02,834 मत मिले हैं.
बिहार की पूर्णिया हॉट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जीत दर्ज कर ‘इंडिया’ और एनडीए को पटखनी दी है. हालांकि अभी तक जीत की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जीत का जश्न मनाना शुरू हो गया है.
- कटिहार लोक सभा चुनाव के मतगणना के क्रम में ‘इंडिया’ गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर ने जीत दर्ज कर ली है. तारीक अनवर 5,31,505 मत मिले हैं. एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को 4,88,141 वोट मिले हैं. तारीक अनवर ने 43,364 मतों से जीत दर्ज की है.
- मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राजभूषण निषाद 1,78,697 मतों से कांग्रेस के अजय निषाद से आगे चल रहे हैं.
- सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर की जीत तय.
- वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा की वीणा देवी राजद के मुन्ना शुक्ला से 81,140 मतों से आगे चल रही हैं.
- समस्तीपुर से एलजेपी रामविलास पार्टी की प्रत्याशी शांभवी चौधरी और उजियारपुर से बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय की जीत हुई है.
- शिवहर लोकसभा में 133 राउंड की गिनती पूरी हुई. जेडीयू की लवली आनंद को 4,76,161 वोट मिले. वहीं, आरजेडी के ऋतु जायसवाल को 4,46,922 वोट मिले हैं. जेडीयू की लवली आंनद 29,239 वोट से जीत दर्ज कर ली हैं.
- सारण के महाराजगंज से बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 1 लाख 2 हजार से जीत हो गई है. आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
- सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी 13,000 से ज्यादा वोट से जीते. रोहिणी आचार्य की लगभग हार तय है. औपचारिक ऐलान बाकी है.
- सुपौल लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत 1,69,803 वोट से चुनाव जीते. एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.