April 19, 2025

लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. अब इंतजार है चुनाव परिणाम का जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. लेकिन, इंतजार के ठीक पहले तमाम चैनलों के एग्जिट पोल ने जो अनुमान जताए हैं, उसके  बाद से बिहार के सियासी हलके में हलचल तेज कर दी है. इसी हलचल के बीच एक नेता की चर्चा खूब हो रही है और वह हैं चिराग पासवान. दरअसल चिराग पासवान को अब बिहार का नया मौसम वैज्ञानिक बताया जा रहा है, जिन्होंने चुनाव के पहले ही परिणाम को भाप लिया था और उसी के हिसाब से अपनी राजनीतिक चाल चली जिसका उन्हें फायदा भी मिलते दिख रहा है.

दरअसल तमाम एग्जिट पोल ने जब आंकड़े देने शुरू किए तो बिहार के नंबर ने लोगों को थोड़ा चौंकाया. अधिकांश एग्जिट पोल के मुताबिक एननडीए (NDA) बिहार में लगभग 32 से लेकर 36 सीटें जीत सकती है. लेकिन, जब इस आंकड़े में पार्टी के हिसाब से आंकड़े जारी किए गए तब लोजपा रामविलास यानी चिराग पासवान की पार्टी के आंकड़ों ने राजनीतिक दलों और राजनीतिक जानकारो को भी थोड़ा चौंकाया. इसकी वजह यह रही कि एग्जिट पोल के अनुसार जदयू और बीजेपी की सीट भी घटती दिखी. लेकिन, चिराग पासवान को अधिकांश एग्जिट पोल में सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

चिराग ने काफी पहल से शुरू कर दी थी तैयारी

इस बारे में राजनीतिक जानकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि लोकसभा चुनाव के काफी पहले जब नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं भी आए थे तभी से चिराग पासवान बीजेपी के नजदीक होने लगे थे और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. बीजेपी के साथ आने के बावजूद जब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस उनके विरोध में थे तब भी वो उन सीटों पर तैयारी शुरू कर चुके थे जो उनके चाचा के पास थे और आखिरकार सीट शेयरिंग में उनकी बात भी मान ली गयी. बीजेपी ने चिराग की मनपसंद उन तमाम सीटों पर उम्मीदवार उतारने का सहमति दे दी.

नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार किया हैरान

वहीं एक समय ऐसा भी आया जब चिराग पासवान को लेकर चर्चा होने लगी कि चाचा की वजह से वो बीजेपी से दूर हो सकते हैं और तब आरजेडी से भी उनके संपर्क की चर्चा होनी शुरू हो गयी थी. लेकिन, चिराग ने समय के नब्ज को पकड़ बीजेपी का साथ पकड़ लिया. चिराग ने काफी पहले से ही उन सीटों पर तैयारी शुरू कर दी थी. चिराग ने अपनी अधिकांश सीटों पर नए चेहरे उतार राजनीतिक जानकारों को भी हैरान कर दिया. लेकिन, चिराग का ये दांव कम करता दिख रहा है.

‘पिता रामविलास पासवान की राह पर चल रहे चिराग’

वहीं राजनीतिक जानकार अरुण पांडे कहते हैं कि चिराग पासवान अपने पिता की राह पर चल रहे हैं. राजनीतिक मौसम कैसा है वह उसी मुताबिक फैसला ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान के तौर पर पहचान बना उन्होंने पहले ही मैसेज दे दिया था कि वो बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं. प्रधानमंत्री ने भी चुनावी सभा में जिस तरह से उनकी तारीफ की थी, उससे एनडीए के अंदर चिराग का कद और बढ़ गया था. अरुण पांडे कहते हैं चुनाव के ठीक पहले चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर एक बड़ा मैसेज दिया कि उनकी और नीतीश कुमार के बीच में जो भी कुछ हुआ अब वो खत्म हो गया है. चुनाव परिणाम पर इसका असर भी पड़ता दिख रहा है. नीतीश कुमार ने भी चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार कर जनता से ना सिर्फ वोट मांग बल्कि ये भी मैसेज गया कि दोनों के बीच अब संबंध बेहतर हो गए हैं. वहीं चिराग ने भी जदयू के उम्मीदवारों के लिए खूब पसीना बहाया.
चिराग पासवान की पार्टी बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन लोकसभा सीटों में हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली शामिल है. एग्जिट पोल के अनुसार चिराग पासवान की पार्टी अधिकांश सीटों पर जीत दिखा रही है. अगर वास्तविक चुनाव परिणाम भी एग्जिट पोल की तरह सामने आते हैं तो चिराग पासवान को बिहार का अगला राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक माना जाने लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *