बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। इसको लेकर बिहार राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले एग्जिट पोल सामने आया है। इसमें एनडीए की बढ़त को दर्शाया गया है। चुनाव के दौरान कई बार उनकी तबीयत बिगड़ी थी। वहां जाकर वह इलाज भी कराएंगे। इस यात्रा के दौरान एनडीए के कुछ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। सोमवार देर शाम सीएम नीतीश पटना लौट आएंगे।
वहीं, पटना पहुंचे मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सपना 4 जून को टूट जाएगा। देश की जनता भारत को ऊंचाइयों पर देखना चाहती है। पीएम मोदी देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
जहां कांग्रेस नेतृत्व लगातार बैठकों में जुटा है तो दूसरी तरफ सत्तापक्ष में भी हलचल तेज है। सीएम नीतीश कुमार रिजल्ट्स से पहले ही दिल्ली पहुंच रहे हैं। ऐसी जानकारी है कि उनकी पार्टी नेताओं के अलावा दिग्गज बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है। ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा पहले से शेड्यूल था। नीतीश कुमार ही नहीं एक दिन पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वो शनिवार को खरगे के नेतृत्व में बुलाई गई इंडी अलायंस की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।