बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मत डाले जा रहे हैं. पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग ने बिहार की आठ सीटों पर मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किये हैं. नौ बजे तक कुल 10.58% मतदान हुए हैं. इनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर 12.39 प्रतिशत, जहानाबाद में 12.21, काराकाट में 11.75, सासाराम 11.18, पटना साहिब में 10.76, आरा में 9.32, नालंदा में 9.17 और बक्सर में 8.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने पटना में राजभवन के पास वाले बूथ पर मतदान किया। इधर, लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी के साथ वोट डालने पटना साहिब पहुंचे। लालू प्रसाद यादव गले में आरजेडी का गमछा लेकर पटना के वेटनरी कॉलेज वोट डालने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी व्हीलचेयर से वोट डालने पहुंचे।
इधर नालंदा विधानसभा क्षेत्र के राणा विगहा गांव में बूथ संख्या 162 पर लगभग 2:30 घंटे से ईवीएम मशीन खराब पड़ी हुई है। मतदाता परेशान हो रहे हैं।
आखिरी चरण में पटना की दो लोकसभा सीटों समेत आरा, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, सासाराम, और बक्सर की सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां से कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मात्र 12 महिला उम्मीदवार हैं।
इस चरण में कई वीवीआईपी की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव और उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज शामिल हैं। इनके अलावा लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती अपनी पहली जीत के लिए तीसरी बार पाटलिपुत्र से संघर्ष कर रही हैं। भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह पहली बार काराकाट से चुनाव मैदान में हैं।
पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी स्थित सरपरसा गांव के बूथ संख्या-267 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। लोग रोड, स्कूल, पुल नहीं होने के कारण 700 से अधिक लोगों ने बहिष्कार कर दिया। लोगों को समझाने के लिए मौके पर सिटी sp पूर्वी भरत सोनी समेत अन्य कई पदाधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास में जुटे हैं।
नालंदा के बूथ संख्या-162 पर ढाई घंटे से ईवीएम खराब
नालंदा विधानसभा क्षेत्र के राणा विगहा गांव में बूथ संख्या 162 पर 1187 में से अभी सिर्फ 113 वोट पड़े हैं। लगभग 2:30 घंटे से ईवीएम मशीन खराब रहा, जिससे मतदाता परेशान होते रहे।
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में वोट का बहिष्कार किया
पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा के घूरना बिगहा बूथ नंबर 188 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। सुबह के साढ़े आठ बजे तक एक भी मत नही डाले गए थे। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है।
8 लोकसभा सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्टा दांव पर
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों-नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट एवं जहानाबाद सीटों पर मत डाले जा रहे हैं. इस फेज में आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से रामकृपाल यादव और मीसा भारती, नालंदा संसदीय सीट से कौशलेंद्र कुमार, काराकाट लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सहित 134 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा. बिहार निर्वाचन विभाग के अनुसार, इस चरण में 1.62 करोड़ से ज्यादा मतदाता 134 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे. इस चरण में सबसे अधिक 29 प्रत्याशी नालंदा लोकसभा क्षेत्र में हैं. जबकि, सबसे कम सासाराम संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण की सभी सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. हालांकि, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में त्रिकोणात्मक मुकाबले के आसार हैं.
लालू, राबड़ी और रोहिणी ने मतदान किया
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर स्थित बूथ पर जाकर वोट डाला. उनके साथ वोट डालने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य भी वोट डालने पहंचीं. वोट डालने के बाद म राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंचेगा. वहीं पहली बार मतदान करने वाली रोहिणी आचार्य ने कहा कि उनका मतदान मणिपुर की महिलाओं के लिए और सभी महिलाओं के मजबूती के लिए है. रोहिणी ने सारण लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया. वहीं, लालू प्रसाद मीडिया से बचते रहे.
तेजस्वी यादव ने 300 पार का दावा किया
पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को इस बार 300 सीटों पर सफलता मिलेगी और केंद्र में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि बिहार से भी चौंकाने वाला परिणाम सामने आने वाला है. बता दें कि तेजस्वी यादव आज इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं, बैठक में मतगणना से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. इस मीटिंग में गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां बैठक के बाद अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना से जुड़ी बारीकियों को बताएंगे. बैठक में मतगणना के बाद बहुमत के बाद क्या और कैसे कुछ करना है इस पर भी बात होगी.
पटना. बिहार में मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं. सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है. अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे. कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं.