लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है. इस बीच 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है. सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी चरण की मतगणना 4 जून को होगी. इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.’
सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान
सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान
बिहार — 10.58 प्रतिशत
चंडीगढ़ 11.64 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश — 14.35 प्रतिशत
झारखंड — 12.15 प्रतिशत
ओडिशा — 7.69
पंजाब — 9.46 प्रतिशत
यूपी — 12.94 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल — 12.63
इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ होंगे.
ये दिग्गज मैदान में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दो केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और अनुराग ठाकुर मैदान में हैं. इस चरण में चार एक्टर मैदान में हैं, इसमें कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी चुनाव लड़ रहे हैं.
सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है। वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजात लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया।
2019 के लोकसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा 25, TMC 9, बीजद 4, JDU और अपना दल (एस) 2-2, JMM महज 1 सीट जीत सकी थी। कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर जीत मिली थी।
इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी मैदान में हैं। 4 एक्टर- कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी चुनाव लड़ रहे हैं।
इनके अलावा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं।
इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं। उनके पास 198 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है।
पश्चिम बंगाल में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC पर हमले का आरोप लगाया है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर में सतुलिया इलाके में TMC समर्थकों ने CPI (M) और ISF पर बम से हमला किया। आरोप है कि हमले में ISF के कई वर्कर घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजाद लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया। सेक्टर ऑफिसर ने केस दर्ज कराया है। इलाके में वोटिंग शांतिपूर्वक चल रही है।
पूरे देश में ‘400 पार’ की चर्चा- जेपी नड्डा
लोकसभा चुनाव की मतगणना पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कि ‘…लोग पीएम मोदी को आशीर्वाद देने जा रहे हैं और एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा… पूरे देश में ‘400 पार’ की चर्चा हो रही है लेकिन नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग कह रहे हैं कि हमें संविधान बदलने के लिए 400 सीटें चाहिए… उन्होंने पिछले 75 सालों से फूट डालो और राज करो के सिद्धांत पर काम किया है. पीएम मोदी ने अपनी सकारात्मक राजनीति से भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने का काम किया है…’
छठे चरण में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही
चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में लगातार दूसरी बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 3 प्रतिशत अधिक रही. पांचवें चरण में भी पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचीं. 25 मई को चुनाव के छठे चरण में 58 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, छठे चरण में 61.95 प्रतिशत पात्र पुरुष मतदाताओं और 64.95 प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
वाराणसी के कांग्रेस के अजय राय ने जीता का किया दावा
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि ‘सब कुछ जनता तय करती है. प्रधानमंत्री पहले भी हारे थे और बनारस के लाल ने उन्हें हराया था. बाबा विश्वनाथ और काशी की जनता के आशीर्वाद से मैं जीतूंगा. काशी का प्यार मेरे साथ है…’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह पूरी तरह से वोकल फॉर लोकल होगा. लोग लोकल को प्राथमिकता देंगे. जो अपनी गलियों, अपनी मिट्टी को नहीं जानता, मां गंगा का दिखावा करने वाला बेटा जो समुद्र के किनारे ध्यान कर रहा है – अगर करना ही है तो गंगा नदी के किनारे करो…’
‘अंतिम प्रहार’ से चुकिएगा मत… देशवासियों से राहुल की अपील
राहुल गांधी ने X पर अपनी एक पोस्ट के जरिए देशवासियों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ‘अब तक के रुझानों से साफ है कि INDIA की सरकार बनने जा रही है. साथ ही कहा कि मुझे गर्व है की इतनी गर्मी में भी आप वोट डालने जा रहे हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए इस अंतिम प्रहार से चुकिएगा मत.’