शेयर बाजार में आज यानी 30 मई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा फिसलकर 74,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 22,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ये लगातार चौथा दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट है। आज मेटल, IT और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। टाटा स्टील के शेयर में 3.85% से की गिरावट देखने को मिल रही है।
बाजार में पहले से गिरावट के संकेत
गुरुवार को बाजार में कारोबार शुरू होने के पहले से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज भी बाजार गिरावट के साथ ओपन हो सकता है. अनुमान के मुताबिक ही बाजार की ओपनिंग हुई. बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 70 अंक नीचे 22,660 अंक के पास ट्रेड कर रहा था. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स में 275 अंक तक की गिरावट देखने को मिली. जबकि निफ्टी लगभग 90 अंक का नुकसान दर्ज किया गया.
इस सप्ताह लगातार चार दिनों से गिरावट
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को घरेलू बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. तब बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक यानी 0.89 फीसदी टूटकर 74,502.90 अंक पर बंद हुआ. जबकि ये कुछ दिन पहले ही 76,009.68 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल से से 15 सौ अंक से ज्यादा नीचे आ गया है. एनएसई निफ्टी कल 183.45 अंक यानी 0.80 प्रतिशत गिरकर 22,704.70 अंक पर खुला.
क्या है शेयर बाजार में हाल
बाजार की शुरुआत में ज्यादातर बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स के सिर्फ 6 शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. जबकि 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इसमें टाटा स्टील सबसे ज्यादा करीब ढाई फीसदी के नुकसान के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर एसबीआई सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी के लाभ के साथ कारोबार करता दिखा. इसके अलावा कोटक बैंक में भी एक प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी.
इनोवा कैपटैब का मुनाफा 66% बढ़ा
इनोवा कैपटैब ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना तिमाही आधार (YoY) पर 66% बढ़कर 28.72 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में ये 17.25 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं चौथी तिमाही में कंपनी की आय 262.63 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में ये 240.95 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी के शेयर में आज 1% से ज्यादा की तेजी है।
अमेरिकी बाजार में गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 1.06% गिरकर 38,441.54 पर बंद हुआ। वहीं S&P 0.74% और नैस्डेक 0.58% गिरकर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजार में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है।
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 29 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 667 अंक फिसलकर 74,502 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 183 अंक की गिरावट रही। ये 22,704 के स्तर पर बंद हुआ था।