भाजपा और कांग्रेस में से कौन सी पार्टी कितनी सीटें लाने वाली है, इसको लेकर C Voter ने बड़ा अनुमान जताया है. लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण के मतदान हो चुके हैं और सातवां अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसके रिजल्ट 4 जून को जनता के सामने होंगे. इन सब के बीच सीटों की क्या स्थिति है इसको लेकर C Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख का क्या कहना है आईए जानते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस कितनी सीट जीत सकती है इस पर यशवंत देशमुख ने कहा कि जो स्ट्रेटजी ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनाई थी, वही कांग्रेस हरियाणा में अपनाएगी. ममता बनर्जी ने कांग्रेस से और लेफ्ट से अलाइंस नहीं किया था. क्योंकि इससे उनका फायदा हो रहा था और बीजेपी को नुकसान. उन्होंने आगे कहा- बीजेपी ने वहां पर जेजेपी से अपने रिश्ते काटे हैं और आईएनएलडी से उनके रिश्ते कटे हुए हैं. यह दोनों ही पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है. यहां पर ज्यादातर कांग्रेस से जाट उम्मीदवार खड़े होते हैं और बीजेपी की पॉलिटिक्स हरियाणा में पूरी तरह से एंटी जाट पॉलिटिक्स है.
यशवंत देशमुख ने कहा की कुल मिलाकर एक का फायदा तो एक का नुकसान होना ही है. देश में 200 सीट ऐसी है, जहां कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई सीधी है और जब तक कांग्रेस का उन 200 सीटों पर कम बैक नहीं करती है तब तक भाजपा को कोई बड़ा धक्का लगने के चांसेस नहीं है.
लोकसभा चुनाव 2024 में 293 सीटों पर बीजेपी वर्सेस रीजनल की लड़ाई है. रीजनल पार्टी की स्थिति अब थोड़ी सी नीचे है, लेकिन 2014 और 2019 में रीजनल पार्टी ने बीजेपी को टक्कर दी थी. 2019 में रीजनल पार्टी ने बीजेपी का स्ट्राइक रेट 50 प्रतिशत से ज्यादा जाने नहीं दिया था. वहीं कांग्रेस वर्सेस बीजेपी में स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत के ऊपर था. यशवंत देशमुख ने कहा कि मुद्दा यह है कि टोटल 543 सीटों में से 200 सीटों पर कांग्रेस कम बैक करेगा या नहीं.
यशवंत देशमुख ने कहा कि केवल टर्न आउट के बल पर उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. अब तो सातवें और अंतिम चरण के एग्जिट पोल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.