April 25, 2025

बिहार में लोकसभा के सातवें चरण के लिए तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस चरण में मतदान 1 जून को होगा। सातवें और अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान होगा। जिसमें सबसे हॉट सीट काराकाट बना हुआ है। यहां लगातार केंद्रीय नेताओं की चुनावी जनसभा हो रही है। ऐसे में अब आज यानी बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बिहार में जनसभाएं करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। काराकाट के विक्रमगंज, बक्सर के दिनारा और पटना साहिब के बख्तियारपुर में राजनाथ सिंह की सभा होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार की सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से काराकाट जाएंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि बिक्रमगंज के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह भी एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वह बक्सर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए प्रचार करेंगे। काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी वह वोट मांगेंगे। वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट पर रविशंकर प्रसाद के लिए बाढ़ में रैली को संबोधित करेंगे।

आपको बताते चलें कि, जिन आठ सीटों पर अंतिम चरण एक जून को मतदान होना है वे हैं नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट और जहानाबाद। ऐसा नहीं कि इन सीटों पर उम्मीदवार केवल धनपति ही है, कुछ आपराधिक छवि वाले भी है। काराकाट संसदीय सीट से चुनावी जंग लड़ रहे राष्ट्रीय सेवा दल के प्रदीप कुमार जोशी पर हत्या के मुकदमे के साथ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं बक्सर से बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार और नालंदा से निर्दलीय चुनाव लड़ रही संयुक्ता कुमारी क्रम से दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *