गर्मी का प्रकोप जारी है. दिन के साथ साथ रात को भी गर्मी से राहत नहीं है. हॉट डे के बाद हॉट नाईट से भी लोगों की स्थिति खराब है. दिन का आलम तो यह है कि बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47.7°C दर्ज किया गया है. पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार आने वाले दिनों में पछुआ हवा का प्रवाह होगा और इस वजह से लू भी चलने की संभावना है.
कुल मिला कर बात यह है कि फिलहाल बिहार वासियों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. आज भी बिहार के कई जिलों में हीट वेव और हॉट नाईट रहने की स्थिति बनी हुई है.
वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान रेमल अब कमजोर हो गया है. आज मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हल्की बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी लेकिन वर्षा होने की संभावना बेहद ही कम है. आज बिहार के पूर्वी और तराई वाले भाग को छोड़कर शेष सभी हिस्सों में आसमान साफ रहेगा. तीखी धूप से दिन की शुरुआत हुई है. आने वाले दिनों में लू चलने की प्रबल संभावना है.
आज की बात करें तो, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ समेत कुल 08 जिलों में हॉट नाईट रहने की संभावना है. इस दौरान इन जिलों में रात में भी गर्मी का अहसास होगा. इसके साथ ही बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया में हीट वेव भी चलने की प्रबल संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में एक्टिव रहे रेमल चक्रवाती तूफान का बिहार के पूर्वोत्तर, पूर्वी व दक्षिण पूर्व के कुछ क्षेत्रों में खासा प्रभाव दिखा. इससे कुछ जिलों में बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. लेकिन दूसरी ओर बिहार के दक्षिणी व दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के औरंगाबाद, रोहतास, गया समेत कई जिलों में मंगलवार को भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला. औरंगाबाद में तो तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक बढ़ गया और यहां इस सीजन का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मंगलवार को सर्वाधिक तापमान औरंगाबाद में 47.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के बाद दूसरे स्थान पर रोहतास जिला रहा जहां डेहरी में 6.02 डिग्री टेंपरेचर में बढ़ोतरी के साथ 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अरवल में 46.9 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. इसी प्रकार गया में 46.8 डिग्री, रोहतास जिले के सासाराम में 46.5 डिग्री सेल्सियस, बक्सर में 46.5 डिग्री, भोजपुर में 45.6 डिग्री, नवादा में 45.4 डिग्री, नवादा में 45.4 डिग्री, नालंदा में 44.3 डिग्री, वैशाली में 43.9 डिग्री, शेखपुरा में 42.9 डिग्री, सीवान के जीरादेई में 42 डिग्री, छपरा में 41 डिग्री, जमुई में 42.5 डिग्री और मुंगेर में भी 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
जिले का नाम अधिकतम तापमान
औरंगाबाद 47.7 डिग्री सेल्सियस
रोहतास (डेहरी) 47 डिग्री सेल्सियस
अरवल 46.9 डिग्री सेल्सियस
गया 46.8 डिग्री सेल्सियस
सासाराम 46.5 डिग्री सेल्सियस
बक्सर 46.5 डिग्री सेल्सियस
भोजपुर 45.6 डिग्री सेल्सियस
नवादा 45.4 डिग्री सेल्सियस
नवादा 45.4 डिग्री सेल्सियस
नालंदा 44.3 डिग्री सेल्सियस
इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक बिहार के दक्षिणी हिस्से में हीट वेव का असर रहेगा. बक्सर, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास जिले में बुधवार को भी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, बिहार के इन जिलों के साथ ही उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक मध्यम हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
29 मई यानी बुधवार को अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर के छिटपुट स्थानों में बारिश की संभावना है. वहीं 30 मई को मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में छिटपुट वर्षा हो सकती है, जबकि 31 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में छिटपुट वर्षा होगी.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, 31 मई और 1 जून के दरमियान पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में छिटपुट जगहों पर वर्षा की संभावना है.