March 24, 2025

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. इस बीच तमाम पार्टियों के नेता एक दूसरे पर हार जीत को लेकर कटाक्ष करने लगे हैं, सीएम नीतीश पर अक्सर जोरदार हमला बोलने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर उन्हें लेकर बड़ी बात कही है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार (28 मई) पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए साफ तौर पर कहा कि सीएम चुनाव का परिणाम आने के बाद यानी चार जून के बाद फिर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर तेजस्वी का दावा 

तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि चार जून के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी बचाने के लिए और पिछड़ा राजनीति करने के लिए कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं या आप देख लीजिएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं उनका सफाया हो गया है. वह हार चुके हैं देश में एक ऐसी सरकार बनने जा रही है. जो नौजवानों को नौकरी देगी और महंगाई हटाएगी. जनता अब इस सरकार को नकार चुकी है.

वहीं पटना में सोमवार को हुई एक छात्र की हत्या पर कहा कि अब यह लोग क्यों नहीं चिल्ला रहे हैं. पूरे बीजेपी प्रदेश वाले राज्यों में कानूनी व्यवस्था की स्थिति खराब है. कई मामले ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं. हम लोगों ने आंदोलन किया तो कुछ कार्रवाई हुई, लेकिन हालात इतने खराब हैं कि अब यह लोग जंगलराज नहीं बोल रहे हैं. यह लोग सड़क पर नहीं लेट रहे हैं ना ही यह लोग कानून व्यवस्था को लेकर चिल्ला रहे हैं.

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा

दरअसल 6 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के हौसले काफी बुलंद है. गठबंधन का दावा है कि इस बार जनता ने उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और चार जून को इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है और उसके बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार ही बनेगी. इस दावे के बीच तेजस्वी यादव ने इशारों में ही ये बता दिया है कि सीएम नीतीश चार जून के बाद फिर पाला बदल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *