लोकसभा चुनाव 2024 अब समाप्त की ओर बढ़ रहा है। इस अहम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई चैनलों को इंटरव्यू दिए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने ANI को इंटरव्यू दिया है और कई बड़ी बातें कही हैं। पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में दावा किया है कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है। मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे।
ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं।मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।
न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रही टीएमसी- पीएम मोदी
मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता HC के आदेश और उसके बाद ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर ANI से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब (कलकत्ता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।”
भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में- पीएम मोदी
ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिल रहे समर्थन पर चिंता जताई है। मोदी ने कहा कि ये गंभीर विषय है, इसकी जांच होनी चाहिए। मोदी ने ये बात न्यूज एजेंसी IANS से इंटरव्यू के दौरान कही।
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं जिस पद पर हूं, उस लिहाज से मुझे इस विषय पर टिप्पणी करनी चाहिए। लेकिन मैं आपकी चिंता समझ सकता हूं।
भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को लेकर ट्वीट किए थे। चौधरी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी की तारीफ की थी।
चौधरी की राहुल की तारीफ के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। कहा था कि राहुल को पाकिस्तान से चुनाव लड़ लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कुछ लोगों को ही वे लोग क्यों पसंद करते हैं, जिनसे हमारी दुश्मनी है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना मोदी ने ये भी कहा कि वहां के कुछ लोग ही हमारे यहां के लोगों को समर्थन कर रहे हैं।
मोदी ने ये भी कहा कि भारत का चुनाव और भारत का लोकतंत्र बहुत मैच्योर है। हमारी स्वस्थ परंपराएं हैं। अब हमारे यहां का वोटर, ऐसा वोटर नहीं रहा जो बाहर की गतिविधियों से प्रभावित हो जाए।
केजरीवाल ने फवाद से कहा- हम सक्षम, अपना देश संभालिए
लोकसभा चुनाव के छठे फेज (25 मई) की वोटिंग के दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 25 मई की सुबह अपने परिवार के साथ दिल्ली में वोट डाला, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। केजरीवाल की तस्वीर को फिर से पोस्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने लिखा- मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी।
केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब देते हुए कहा- चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालें। भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर, DMK का सनातन विरोधी मुद्दा, यूक्रेन-रूस जंग, इलेक्टोरल बॉन्ड, भारत के विकास का रोडमैप जैसे कई मुद्दों पर बात की। मोदी ने यह बात न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘राम मंदिर उनके (विपक्ष) लिए राजनीतिक हथियार था। अब हुआ क्या..राम मंदिर बन गया। उनके हाथ से मुद्दा निकल गया।