देवरिया में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मंगलवार को चुनावी रैली की। राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसा। कहा- बाकी सब लोग बॉयोलॉजिकल हैं। माता-पिता से पैदा हुए हैं। लेकिन मोदी बॉयोलॉजिकल नहीं हैं। वो ऊपर से टपक कर आए हैं।
राहुल ने कहा कि उनको परमात्मा ने भेजा है। मजे की बात ये है उनको परमात्मा ने अडाणी-अंबानी की मदद के लिए भेजा है। उनको किसान, मजदूर की मदद के लिए नहीं भेजा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो रिजर्वेशन को 50% से ज्यादा बढ़ाकर ले जाएंगे। लिमिट हटा देंगे। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हमने यह काम करके दिखाया। पूरे हिंदुस्तान में यह करके दिखाएंगे।
राहुल ने कहा- पीएम मोदी ने सेना के जवानों को मजदूरों में बदल दिया। सरकार बनने पर अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे। यह सेना की नहीं, नरेंद्र मोदी की स्कीम है।
संबोधन के बीच में राहुल गांधी ने बोतल का पानी अपने सिर पर उड़ेल लिया। फिर कहा- कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, तापमान बढ़ रहा है। INDIA की सरकार आ रही है।
राहुल ने कहा- 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, Tata, 7 दिन बस और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फकीर के पास। INDIA को खटाखट-खटाखट वोट मिल रहे हैं। भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी, देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं फटाफट फटाफट।
अखिलेश बोले- भाजपा ने पारले-जी से चोरी सीखी
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा-बीजेपी ने लोगों के साथ धोखा किया है। इन लोगों ने पारले-जी से चोरी सीख ली है। पहले कितना बड़ा पैकेट देते थे, लेकिन आज कितना छोटा हो गया। बाइक पहले 50 हजार में आती थी, आज 1 लाख में आ रही है।
राहुल और अखिलेश की यह चौथी संयुक्त रैली थी। इससे पहले अमरोहा, अमेठी और रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया था। इसके अलावा गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
अपडेट्स
राहुल ने कहा-इंडिया गठबंधन के लोग दिल से, खून से, जान से संविधान की रक्षा करेंगे। हम मर-मिट जाएंगे। लेकिन संविधान को छूने नहीं देंगे।
भाजपा कहती है कि पिछड़ों को दलितों को आदिवासियों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। हम बता दें, भाजपा वाले आरक्षण को खत्म नहीं कर पाएंगे। हम इसको 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाकर ले जाएंगे।
राहुल ने कहा- आप लोगों ने पीएम मोदी के इंटरव्यू देखे हैं। वो चमचे वाले इंटरव्यू, जिसमें मोदी से सवाल पूछते हैं। अखिलेश जी से उल्टे-सीधे सवाल करते हैं, लेकिन मोदी जी से पूछते हैं, मोदी जी आप आम कैसे खाते हो? खाने से पहले धोते हो, काटते हो।
पीएम पर तंज कसते हुए कहा- बाकी सब लोग बॉयोलॉजिकल हैं। माता-पिता से पैदा हुए हैं। मोदी बॉयोलॉजिकल नहीं हैं। वो ऊपर से टपक कर आए हैं। उनको परमात्मा ने भेजा है।
अगर सच में परमात्मा ने उन्हें भेजा होता तो वह कहता कि गरीब लोगों की मदद करो। मजदूरों की मदद करो। लेकिन उनके परमात्मा ने उनसे कहा, अडाणी-अंबानी की मदद करो। उनको सारे एयरपोर्ट दे दो। 16 करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दो।
अखिलेश बोले- डबल इंजन का धुआं निकलता दिख रहा
अखिलेश यादव ने कहा- पांडाल से लेकर सड़कों तक जो जोश दिखाई दे रहा है। इस बार परिवर्तन के लिए मतदान होने जा रहा है। यहां के लोग इस बार अपना वोट देकर अजय राय को जिताने का काम करेंगे। एक और एक जुड़ गए हैं ग्यारह हो गए हैं। वहां एक और एक लड़ रहे हैं जो कि टकराने का काम कर रहे हैं। जीरो हो गया है। इस बार तो डबल इंजन का धुआं निकलता दिख रहा है। थोड़ा बहुत बचा होगा तो क्योटो को लोग मिलकर उसे भी निकाल देंगे।
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने कहा- मोदी ने काशी के लोगों को ठगने का काम किया। आज समय आ गया है बदला लेने का। सब लोग मिलकर इनको 1 जून को वापस गुजरात भेजें। पूरा बनारस परेशान है, किसानों की जमीन को औने-पौने दाम पर बेच दिया जाता है। ब्याज समेत इनको वापस देने का वक्त आ गया है। आप वोट दीजिए खटाखट-खटाखट हम आपका काम करेंगे फटाफट-फटाफट।
लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर अब अगले पांच साल के शांत होने वाला है. चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं. इस बीच पीएम मोदी आज झारखंड और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली आज दोपहर 12.15 बजे झारखंड के दुमका में होगी. इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बरासत में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली दोपहर 2.30 बजे होगी. इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में शाम 4.00 बजे एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे. शाम 6.00 बजे प्रधानमंत्री कोलकाता में एक भव्य रोड शो करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां झारखंड और पश्चिम बंगाल में जनसभा और रोड शो कर जनसमर्थन मांगेंगे तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह आज ओडिशा में हुंकार भरेंगे. वहीं जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. उधर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी आज चुनाव प्रचार के लिए यूपी में होंगे. इनके साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी नजर आएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा के दौरे पर होंगे. जहां वह राज्य में अलग-अलग स्थानों पर तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों की कमान संभालेंगे. नड्डा राज्य में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव वाराणसी में विशाल रैली को संबोधित करेंगे. उनके साथ मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.