उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार आएंगे। वे यहां पर तीन जनसभा करेंगे। सबसे पहले फतुहा के अलावलपुर स्थित कालिका हाई स्कूल मैदान में दोपहर 2:40 में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड में शाम चार बजे सभा होगी। आरा लोकसभा समर्थित भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के समर्थन में वोट मांगेंगे।
फिर शाम 5:00 योगी आदित्यनाथ पटना के पाटलिपुत्र स्थित साई मंदिर के पीछे पॉलिटेक्निक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे पटना साहिब लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे। योगी के आने की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्थानीय विधायक डॉ संजय चौरसिया ने भी सोमवार को सभा स्थल का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन की टीम के साथ बैठक भी की।
अलग-अलग जिलों के एनडीए समर्थकों की जुटेगी भीड़
योगी आदित्यनाथ के आगमन के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया गया। जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जी-जान से लगे हुए हैं। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। भोजपुर जिले समेत अलग-अलग जिलों के एनडीए समर्थकों के भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। जनसभा में भाजपा सहित सभी घटक दलों के प्रदेश और जिला स्तरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तैयारी की जा रही है। सभा स्थल का जाएजा लेने विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, मिथलेश कुशवाहा, उदय प्रताप सिंह, निशांत सिंह सेंगर, रंजीत गुप्ता, शशि शेखर समेत कई नेता मौजूद थे।