March 17, 2025

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को पटना में लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पालीगंज में एक सभा का संबोधित करते हुए औवेसी ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव मुसलमान को अपना गुलाम समझते हैं।

ओवैसी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी फारूक राजा उर्फ डब्ल्यू के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बहुत दिनों तक मुसलमान से अपनी गुलामी करवाई है। अब AIMIM बिहार में आयी तो उनकी नींद उड़ गई है। इसलिए अब झूठ फैलाना शुरू कर दिए हैं कि असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी का एक एजेंट है।

उन्होंने आगे कहा कि जब किशनगंज में चुनाव हो रहे थे। लालू यादव ने वीडियो जारी कर कहा कि मुसलमान कांग्रेस को वोट दें। ओवैसी के पार्टी को वोट ना दें क्योंकि वह बीजेपी के एजेंट है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू यादव और उनका गठबंधन 40 में से 39 सीट हार गया था। उन्होंने लालू यादव से यह सवाल किया है कि बताओ सीट हारने के लिए आपने बीजेपी से कितने पैसे लिए थे।

सभा को संबोधित करते हुए औवैसी ने कहा कि लिख कर रख लो, लालू-तेजस्वी से मोदी और बीजेपी नहीं रूकने वाली। वे सिर्फ खरीदना और बेचना जानते हैं और दूसरों के बारे में झूठी अफवाह फैलाते हैं। ओवैसी राजद और कांग्रेस के झूठ को अपने जूते की नोंक पर रखता है।

ओवैसी ने पूछा- तेजस्वी ने अपनी बहन को हराने के लिए बीजेपी से कितने पैसे लिए

राजद पर तीखा हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी बताओ, पाटलिपुत्रा सीट से तुम्हारी बहन हार गई थी। अपनी बहन को हराने के लिए कितने पैसे लिए। राजद, माले और वीआईपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही, लेकिन सिर्फ दो मुसलमान को टिकट दिया।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 19 प्रतिशत मुसलमान है। वहीं, राजद वाले और वीआईपी की पार्टी 25 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ रही है, लेकिन दोनों पार्टी की ओर से दो मुसलमानों को टिकट दिया गया। ओवैसी ने कहा कि लालू और तेजस्वी यादव को बीजेपी को हराने से कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ अपने परिवार को बचाने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं।

ओवैसी ने रविवार को चंदोस-पालीगंज पटना में AIMIM प्रत्याशी फारूक रजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
ओवैसी ने रविवार को चंदोस-पालीगंज पटना में AIMIM प्रत्याशी फारूक रजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

सिर्फ परिवार के लिए करते हैं लालू-राबड़ी

लालू यादव ने तो अपने घर में ही दो लोगों को टिकट दे दिया। लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी खुद लंबे हादसे तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। लेकिन अब तक उनका दिल नहीं भरा है। अपने दोनों बेटों को विधायक और मंत्री बनाया डिप्टी सीएम बनाया। इस बार दो बेटियों को लोकसभा चुनाव भी लड़वा रहे हैं। इल्जाम हम पर लगाते हैं कि हम वोट काटने को आए हैं। ओवैसी ने लोगों से कहा कि सच्चाई यह है कि लालू परिवार केवल आपका वोट हासिल करना चाहता है।

100 साल पुराना मदरसा जलाया गया

बीजेपी के 10 साल में लालू परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। बुलडोजर हमारे ऊपर चला। अतीक को गोलियां मारी गईं। क्या लालू के औलाद पर किसी ने गोलियां चलाईं। शहाबुद्दीन को सीवान की मिट्टी नहीं नसीब हुई। 100 साल पुराना मदरसा जलाया गया। लेकिन तेजस्वी डिप्टी सीएम रहते देखने तक नहीं गए। बिहारशरीफ में 100 साल पुराना मदरसा जलाया गया… डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी देखने तक नहीं गए।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि बिहार शरीफ में 100 साल पुराना मदरसा जलाया गया। लेकिन जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद पर थे। तब वह एक बार वहां देखने तक नहीं गए। सीवान में 7 साल के एक बच्चे को जेल भेज दिया गया।। उसकी मां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से गुहार लगाती रही कि बच्चे को बचा लो। तेजस्वी यादव कुर्सी का मजा लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *