April 25, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में तीन चुनावी सभाएं करेंगे। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में वो पाटलिपुत्र, पटना साहिब और आरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा सिंह चुनावी मैदान में हैं। राहुल गांधी इन तीनों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

सभा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की पहली जनसभा दोपहर 12 बजे पटना साहिब के बख्तियारपुर में होगी। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र के कृषि फर्म पालीगंज और 3 बजे आरा के जगदीशपुर में होगी।

36 दिनों बाद बिहार आ रहे राहुल गांधी

एक तरफ जहां पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर चुके हैं। वहीं, 36 दिनों के बाद अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित करने राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को वो कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए चुनावी जनसभा करने भागलपुर पहुंचे थे।

रोजगार पर फोकस था राहुल गांधी का भाषण

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने 12 मिनट तक भाषण दिया था। इस दौरान उनका फोकस रोजगार और अग्निवीर योजना पर था। यह भी कहा था कि एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएगी।

पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद भी लड़ चुके हैं चुनाव

लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र हमेशा से हॉट सीट रही है। इस सीट से लालू प्रसाद भी चुनाव लड़ चुके हैं। नए परिसीमन के बाद 2009 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ था। इस चुनाव में जदयू के रंजन प्रसाद यादव ने राजद सुप्रीमो को हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में लालू ने अपनी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को यहां से चुनावी मैदान में उतारा था।

हालांकि, उन्हें भी अपने पिता की तरह ही हार का मुंह देखना पड़ा। राजद से बागी हुए रामकृपाल यादव बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2014 में बीजेपी से लोकसभा का टिकट लेकर मीसा भारती के सामने खड़े हुए और उन्हें 40 हजार 322 वोटों से हराया था। 2019 के चुनाव में भी मीसा भारती और रामकृपाल यादव का आमना-सामना हुआ।

2019 में राज्यसभा सांसद होते हुए मीसा दोबारा यहां से चुनाव लड़ी और 39 हजार 321 वोटों से हार गईं। मीसा को 4 लाख 70 हजार 236 और रामकृपाल यादव को 5 लाख 9 हजार 557 वोट मिले।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अभिजीत के पक्ष में जनसभा करेंगे

पाटलिपुत्र के अलावा राहुल गांधी पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अभिजीत के पक्ष में जनसभा करेंगे। अंशुल अभिजीत पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस की सीनियर नेता मीरा कुमार के बेटे है। इनका मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद से है।

माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे

राहुल गांधी आरा में माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए भी वोट मांगेंगे। सुदामा प्रसाद आरा जिले के ही तरारी विधानसभा से भाकपा-माले के विधायक हैं। उन्होंने 2015 में पहली बार तरारी सीट से जीत हासिल की थी। फिर 2020 के विधानसभा चुनाव में दोबारा निर्वाचित हुए।

आरा में माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता आरके सिंह से है। सुदामा प्रसाद अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। वे पार्टी की बिहार राज्य स्थायी समिति के भी सदस्य हैं।

अब तक 9 बार बिहार दौरे पर आ चुके पीएम मोदी

अगर पीएम मोदी की बात करें तो वह अब तक 9 बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं हैं। पीएम ने 12 से ज्यादा जनसभाएं की। पटना में पहली बार किसी पीएम ने रोड शो किया। वहीं, राहुल गांधी का बिहार में यह दूसरा दौरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *