मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा में चुनावी जनसभा के बाद रोड शो करेंगे। नालंदा में 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में अब महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं। मुख्यमंत्री कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे।
सुबह करीब 10:30 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से हिलसा पहुंचेंगे, जहां पंजाब नेशनल बैंक के सामने योगीपुर रोड के समीप वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो रोड रोड शो के जरिए हिलसा, इस्लामपुर, नालंदा, बिहार शरीफ, हरनौत और राजगीर विधानसभा के वोटर्स को साधेंगे।
ये है रूट
मुख्यमंत्री का रोड शो हिलसा बाजार से शुरू होकर राम भवन, एकंगरसराय चौराहा, जगाय रतनपुरा, शेख अब्दुल्ला, इस्लामपुर, गुलजारबाग, विष्णुपुर, ढेकवाहा, कस्तूरीबीघा, बेन, परवलपुर, बिहार शरीफ, दीपनगर, सिलाव, पंडितपुर, राजगीर, गिरियक, पावापुरी मोड़, बिहार शरीफ, सोहसराय, वेना हरनौत होते हुए समाप्त होगा इसके बाद वह वापस पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
MP के CM मोहन यादव ‘यदुवंशियों के गढ़’ में भरेंगे हुंकार, पटना में BJP उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट
बिहार में अंतिम चरण के चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बिहार में ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बिहार आ रहे हैं. वह पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
रामकृपाल यादव के पक्ष में पहली रैली: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव 11:50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पाटलिपुत्र के लिए रवाना होंगे. उनकी पहली चुनावी सभा मनेर में होने जा रही है. मनेर यदुवंशियों का गढ़ माना जाता है. जहां से रामकृपाल यादव बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके लिए मोहन यादव चुनाव प्रचार करेंगे. मंदिर के गांधी मैदान में चुनावी सभा को वह संबोधित करेंगे. 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक मोहन यादव मनेर के गांधी मैदान में रहेंगे.
रविशंकर प्रसाद के लिए मांगेंगे वोट: डॉ. मोहन यादव की दूसरी चुनावी सभा पटना साहिब लोकसभा सीट के लिए होगी. 2:15 से लेकर 3:00 तक वह काला दियारा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह बीजेपी प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे. 3:30 से लेकर 4:30 बजे तक मोहन यादव टेका बीघा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम 5:00 बजे मोहन यादव पटना हवाई अड्डा से रवाना होंगे.
पटना की दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव के सामने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि 2014 और 2019 में रामकृपाल को नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल हुई थी. वहीं पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया है. 1 जून को सातवें फेज में 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
कल जेपी नड्डा ने याद दिलाया बिहार का जंगलराज, पूछा- लालटेन युग में वापस जाना है
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर साधा। उन्होंने कहा, बिहार में पहले जंगलराज था। गरीबों की जमीनें कब्जा कर ली जाती थीं, अपहरण और हत्याएं आम बात थी।
बिहार के लोगों को सुख-शांति नीतीश और भाजपा की सरकार में मिली। लालू यादव बोलते थे कि अगर सड़क बना देंगे तो पुलिस आ जाएगी। इसलिए सड़क मत बनाओ, क्राइम करो और मौज करो। जो मर्जी सो करो, लेकिन मेरी कुर्सी को मत छेड़ो।
एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट की अपील करते हुए नड़्डा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए गए है। गांव-गांव तक सड़कें पहुंची हैं। आज भारत में गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों की संख्या कम हुई है। बिहार में पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ 80 लाख किसानों को मिल रहा है। पांच साल में आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्योदय सोलर पैनल योजना से यह संभव होगा।
आरा में बोले नड्डा- इंडी गठबंधन वाले सनातन विरोधी
इससे पहले आरा में सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने सिर्फ देश में प्रधानमंत्री के रूप में राज नहीं किया, उन्होंने भारतीय राजनीति की संस्कृति, परिभाषा, कार्यशैली में परिवर्तन किया है।
आप 10 साल पहले का भारत याद कीजिए। भारत का सामान्य मानवी मान चुका था कि देश में राजनीति से कोई बदलाव नहीं आएगा। देश एक उदासीनता की मानसिकता के साथ जी रहा था। लेकिन, आज 140 करोड़ देशवासी मोदी जी के साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे बढ़ चुके हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन विरोधी है। ये लोग देश का विकास नहीं चाहते हैं। जबकि, मोदी जी सभी का विकास चाहते है और करते है। लालू जी आपके दिन लद गए है। कांग्रेस इतिहास बनने की ओर अग्रसर है।
दो लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइवर बिछ चुका है। विपक्ष वाले कहते थे भारत के विकास में डिजिटल क्या मदद करेगा। आज भारत में सब्जी बेचने वाला भी ऑनलाइन पेमेंट ले रहा है।
जहानाबाद में नड्डा ने बताया मजबूर और मजबूत सरकार में अंतर
इससे पहले जहानाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पहले आपने कमजोर सरकार देखी है। मजबूर और मजबूत सरकार में अंतर क्या होता है?
मजबूर सरकार- जब आतंकवादी इस देश में आतंक फैलाते हैं, तो मजबूर सरकार पाकिस्तान को डोजियर भेजती है। मजबूत सरकार वो है जब उरी, पुलवामा जैसी घटनाओं का जवाब हमारे जवान पाकिस्तान में घुसकर देते हैं। नड्डा ने आगे कहा कि 10 साल पहले धर्म-जाति की राजनीतिक होती थी। वोट बैंक के तुष्टिकरण के लिए राजनीति होती थी। ये सब 2014 के पहले चलता था।
अंतिम चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। नालंदा समेत तीनों लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं राज्य से लेकर केंद्र के नेताओं की ओर से चुनावी जनसभा की जा रही हैं।
आज सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल पेमेंट लेता है- नड्डा
लालू यादव, तेजस्वी और राहुल गांधी कहते थे कि भारत तो अनपढ़ देश है, गांव में डिजिटल का क्या फायदा होगा। वो ऐसा इसलिए कहते थे कि उनको भारत का सामर्थ्य मालूम नहीं था। लेकिन, मोदी जी भारत का सामर्थ्य पहचानते थे। यही वजह है कि आज सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल पेमेंट लेता है। ये बदलता भारत है।