बांग्लादेश के तटीय इलाकों में तांडव मचाने के बाद रेमल तूफान का पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके कैनिंग में लैंडफॉल हुआ। इस दौरान पश्चिम बंगाल के सागर आईलैंड और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच 135kmph की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश भी हुई। इधर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के टकराने के बाद कोलकाता में भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं,
मौसम विभाग के मुताबिक, तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान रेमल कमजोर पड़ गया. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारें अब भी इस पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 14 टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल को अलर्ट पर रखा गया है.
कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात रेमल के प्रभाव से कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में आने वाला ये पहला चक्रवात है. इसी के सात ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में दो दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. IMD का कहना है कि चक्रवात रेमल कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा.
135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं
जिस वक्त चक्रवात रेमल बंगाल और बांग्लादेश तट से टकराया, उस वक्त हवाओं की रफ्तार 135 किमी प्रति घंटा रही. भारी बारिश के चलते तमाम पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. तट से टकराने से पहले रविवार देर शाम से ही चक्रवात रेमल का लैंडफॉल शुरू हो गया और तेज हवाओं के साथ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.
कोलकाता समेत बंगाल के कई इलाकों में हो रही बारिश
चक्रवात रेमल के प्रभाव से अभी भी बंगाल की राजधानी कोलकाता और राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है. चक्रवात के चलते राज्य सचिवालय नबान्न में कंट्रोल रूम खोला गया है. राहत सामग्रियों, जरूरी दवाओं के साथ अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण किया गया है. वहीं प्रभावित होने वाले लोगों के लिए राहत शिविरों की भी पर्याप्त संख्या में इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही मछुआरों को फिलहाल समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
भारी बारिश से कोलकाता के कई इलाके जलमग्न
Cyclone Remal Update: चक्रवात रेमल के बंगाल तट से टकराने के बाद कोलकाता समेत राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. कोलकाता के बउबाजार इलाके में भी भारी बारिश के चलते पानी भर गया. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
दक्षिण 24 परगना जिले में एक महिला की मौत
दक्षिण 24 परगना जिले के मौसमी द्वीप में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हुई है।
सुंदरबन में तबाही
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बीती रात चक्रवात रेमल ने खूब तबाही मचाई। सुंदरबन में आज सुबह कई पेड़ गिरे हुए पाए गए।
निगरानी में जुटे भारतीय तटरक्षक बल
भारतीय तटरक्षक बल ने आज सुबह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में आपदा प्रतिक्रिया टीम के साथ चक्रवात रेमल के भूस्खलन की निगरानी कुछ इस तरह की।
कोलकाता में चित्तरंजन एवेन्यू क्षेत्र में जलजमाव
भारी बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चित्तरंजन एवेन्यू (सी.आर. एवेन्यू) क्षेत्र में जलजमाव हो गया।
दक्षिण 24 परगना जिले में तेज हवा और भारी बारिश
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तेज़ हवा और भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है और पेड़ उखड़ गए हैं।
कोलकाता की सड़कों पर पानी, कई पेड़ भी गिरे
कोलकाता के शेक्सपियर सारणी और कैमक एसटी में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। कोलकाता पुलिस, कोलकाता नगर निगम के साथ मिलकर यात्रियों के लिए सड़कों से उखड़े हुए पेड़ों को हटा रही है।
कोलकाता के रेसकोर्स में भी जलजमाव
भारी बारिश के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कुछ हिस्सों में जलजमाव देखा गया। एक वीडियो रेसकोर्स क्षेत्र का भी सामने आया है।