March 24, 2025

पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने रविवार को एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आरजेडी पर हमला बोला. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए और लड़कों के लिए पोशाक योजना हमने शुरू की और लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की. लड़कों की भी मांग थी तो इसके डेढ़ दो साल के बाद हमने लड़कों के लिए साइकिल योजना शुरू कर दी. इस योजना के बाद लड़कियां कितनी घूमती थी और माता और पिता को भी ले जाकर सामने लाती थी. यह सब चीज भूलिएगा मत, याद रखिएगा. पहले कोई किया था? तब हम ही लोग भाजपा के साथ काम किए थे.

आरजेडी पर साधा निशाना

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में हम लोग आए. एक साथ सरकार में आए. उससे पहले क्या था? क्या कोई अपने घरों से बाहर निकल रहा था? किसी के पास यह साहस नहीं था. काफी विवाद होता था. पढ़ाई की क्या हाल थी? बहुत कम बच्चों को शिक्षा तक पहुंच मिली. उन्हें अवसर मिला, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. हमने इतना काम किया है चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या कोई अन्य में क्षेत्र हो.

पटना में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान एक बार फिर फिसल गई। सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बता दिया। हालांकि, मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें टोका तो सीएम ने अपनी गलती सुधारी और कहा कि नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री हैं ही। ये सुनते ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

दरअसल, रविवार को सीएम नीतीश दनियावां में पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी 40 सीटों और देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतें और नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, ताकि देश का विकास हो, बिहार का विकास हो।

इतना सुनते ही बगल में मौजूद नेताओं ने नीतीश कुमार को टोकते हुए कहा- मुख्यमंत्री नहीं प्रधानमंत्री। इस बात पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री तो हैं ही और आगे भी रहेंगे। नीतीश की ये बातें सुन मंच पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम शुरू से ही एनडीए गठबंधन के साथ थे। बीच में इधर से उधर हो गए थे। अब मैं एनडीए के साथ ही रहूंगा

सभा के दौरान नीतीश कुमार को माला पहनाते हुए मंच पर नेता।
सभा के दौरान नीतीश कुमार को माला पहनाते हुए मंच पर नेता।

लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना
रैली में नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने कोई काम नहीं किया। 2005 से पहले शाम को डर की वजह से कोई घर से निकलने की हिम्मत नहीं करता था। काफी झगड़े होते थे, स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल थी। सड़कों की हालत जर्जर थी।

उन्होंने कहा कि जब मैं सांसद था, तब कुछ ही जगहों पर सड़कें थी। बाकी सब जगह पैदल जाना पड़ता था। सीएम ने कहा कि उन लोगों (आरजेडी) को मौका मिला, लेकिन कोई काम नहीं किया।

सीएम नीतीश ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग आज हमारे खिलाफ बोलते रहते हैं कि हमने कोई काम नहीं किया, जबकि ये पूरी तरह झूठ है। सीएम नीतीश ने लालू का नाम लिए बिना कहा कि एक आदमी ने 9 बेटा-बेटी पैदा किए। अब बेटा-बेटी ही करते रहते हैं। जब हम उनके साथ आए तो देखा कि ये लोग गड़बड़ करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्कूल के बच्चियों को साइकिल पोषक छात्रवृति दिया। मैट्रिक पास करने पर 25 हजार रुपए दिए। बीए पास करने पर 50 हजार दिया।

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा

सीएम ने अपील करते हुए कहा कि दनियावां के लोग झोला भरकर वोट देकर रविशंकर प्रसाद को भारी मतों से विजय बनावे। वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ कमियां मुझसे हुई है। उसे मैं वादा के साथ पूरा करूंगा। शिकायत का मौका नहीं दूंगा। केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का विकास हर क्षेत्रों में हो रहा। आप सभी प्रधान मंत्री मोदी के हाथ को मजबूत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *