अंतिम चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं। आज जहानाबाद, आरा और नालंदा में उनकी जनसभा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह सबसे पहले काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में सभा करेंगे।
इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी साथ होंगे। जहानाबाद के बाद भोजपुर के ज्ञानस्थली रेजिडेंशियल स्कूल शाहपुर और नालंदा के बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जेपी नड्डा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 14 मई को दो दिनों के लिए नड्डा बिहार आए थे। इस दौरान बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील मोदी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। 15 मई को मोतिहारी में सभा की थी।
नालंदा समेत तीनों लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं राज्य से लेकर केंद्र के नेताओं की ओर से चुनावी जनसभा की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह सबसे पहले काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में सभा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सुबह 11:30 गृह मंत्री का विमान गया हवाई अड्डे पहुंचेगा। यहां से दोपहर 12 बजे के करीब वो दाउदनगर के लिए रवाना होंगे। 12:30 बजे दाउदनगर के बीमा खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दाउदनगर औरंगाबाद जिले में आता है। संसदीय क्षेत्र काराकाट है।
भभुआ में शिवेश राम के पक्ष में जनसभा
दाउदनगर में सभा के बाद अमित शाह सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भभुआ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:10 बजे भभुआ पहुंचेंगे। जगजीवन स्टेडियम के मैदान में एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम के लिए आम जनता से वोट की अपील करेंगे। सभा खत्म होने के बाद दोपहर 3:15 मिनट गया के लिए प्रस्थान करेंगे।