लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शिवहर में 11 बजे तक 25.77 फीसदी मतदान हुआ है। यहां के सलेमपुर बूथ संख्या 171, 72, 73 पर कड़ी धूप में मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने कर रहे हैं। बूथ पर पानी और छांव की व्यवस्था नहीं है।
मतदाताओं का कहना है कि सरकार के चुनने के लिए खड़े हैं। लेकिन सरकार की ओर से हमारे लिए व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, परसौनी बूथ संख्या 32 के ठीक सामने राजद का बैनर लगा हुआ है। इससे आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
बूथों पर कड़ी निगरानी
बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मत गिराने आए मतदाता लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में सीतामढ़ी से दो विधानसभा बेलसंड और रीगा भी शामिल है। शिवहर विधानसभा के 317 मतदान केंद्रों पर कुल 314596 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा से 331 बूथों पर 32583 मतदाता और बेलसंड विधानसभा के 282 बूथ पर 282746 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
मतदान के दिन सबसे पहले सुबह 5:30 बजे तक मॉक पोल करने का निर्देश दिया गया। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। दोनों जिले के डीएम और एसपी इसको लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जगह-जगह पर डंडा अधिकारी और पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। बता दें कि सीतामढ़ी से इंडिया समर्थित जदयू लवली आनंद और इंडिया गठबंधन के रजत समर्थित उम्मीदवार रितु जायसवाल के बीच सीधी टक्कर है।
शिवहर में आमने सामने की है लड़ाई
शिवहर लोक सभा में 12 उम्मीदवार मैदान हैं। यहां आमने सामने की लड़ाई है। राजद से रितु जायसवाल और जेडीयू से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद से सीधी लड़ाई है। दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है। आज शाम छह बजे तक सभी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा।