वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 20.11% मतदान हुआ है। वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र की बेलहवा मदनपुर पंचायत के बेलहवा में बूथ नंबर 67, 68 और 69 पर करीब एक घंटे तक वोटिंग प्रभावित रही।
यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। आरोप है कि सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किया है। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान करने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ जवानों पर कार्रवाई की जाए। पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ नौरंगिया थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझया। इसके बाद अब मतदान शुरू हो गया है।
।
मतदाताओं की भीड़ बूथों पर देखी जा रही है। वाल्मीकि नगर के नरकटियागंज छोटा दुर्गवालिया बूथ संख्या-70 पर सड़क की मांग को लेकर ढाई घंटे बाद मात्र एक वोट पड़ा है।
बूथ संख्या-132 राजकीय मध्य विद्यालय पुरैना में इंडियन गैस के कर्मी हरि महतो भैंस पर सवार होकर वोट करने जा रहे। बगहा के चंडी स्थान बूथ संख्या-113 पर कड़ी धूप मे गोद में बच्चे को लेकर छाता लगाकर महिला मतदान करने पहुंची है। यहां टेंट की कोई व्यवस्था नहीं है। धूप से बचने के लिए लोग स्कूल के बरामदे का सहारा ले रहे हैं।
वहीं, जोगा पट्टी प्रखंड की बलुआ भवानीपुर पंचायत के ब्रह्म पूरा गांव के लोग 3 किलोमीटर दूर से हरहा नदी पार कर वोट करने आ रहे हैं।
गुड़िया पट्टी घाट से वाल्मीकि नगर विधानसभा में नाव का सहारा लेकर नदी पार करते हुए मतदाता वोटिंग करने जा रहे हैं। वाल्मीकि नगर के लौरिया प्रखंड की गोनौली डुमरा पंचायत के डुमरा भाठ गांव के करीब 2500 वोटर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान केन्द्र संख्या 272 और 273 पर गहमागहमी है। डीओ, डीएसपी,सीओ,बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात हुए हैं।
वहीं, मुनिया टोला विशंभरापुर बूथ संख्या-214 पर कतार में वोटर्स खड़े हैं, लेकिन ईवीएम मशीन खराब है जिसके कारण वोटिंग में देरी हो रही है।
वाल्मीकिनगर लोकसभा के नरकटियागंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुमकड़िया में वोटिंग का बहिष्कार किया गया है। यहां अभी तक एक भी वोट देने मतदाता नहीं पहुंचे हैं।
वहीं, वोटिंग को लेकर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही महिला मतदाता लाइन में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। उनका कहना है कि वह विकास के नाम पर वोट दे रही हैं। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। बूथों पर टाइट सिक्योरिटी तैनात हैं।
दीपक यादव ने बिगाड़ा एनडीए का समीकरण
वाल्मीकिनगर से नीतीश कुमार के सिपाही सुनील कुमार मैदान में हैं तो लालू प्रसाद यादव ने चुनावी बेला में भाजपा को छोड़ राजद में आए दीपक यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया है। इसके बाद इलाके में एनडीए का पूरा समीकरण बिगड़ गया है। दो पिछड़ा के मैदान में उतरने से एनडीए के गढ़ कहे जाने वाले वाल्मीकि नगर में मुकाबला कांटे का हो गया है।