April 25, 2025

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आज सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 23.10% वोटिंग हुई है। एनडीए उम्मीदवार राधामोहन सिंह ने वोट दिया। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी के बाद भी लोगों में भारी उत्साह है। मोदी जी के समर्थन में सभी वोट देंगे। उनके सपने को आगे ले जाने में जरूर साथ देंगे।

भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंच रहे हैं। साथ ही लोगों से भी कहा काम के साथ मतदान करें

वीआईपी के उम्मीदवार राजेश कुमार कुशवाहा ने अपना वोट डाला है। साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील भी की है।

वहीं, मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइन में खड़े हैं। कोटवा के बूथ नंबर 83 ओझा टोला बूथ पर ईवीएम खराब होने से अभी वोटिंग नहीं शुरू नहीं हुई है। कंट्रोल रूम को सूचना दी जा चुकी है।

वोट देते VIP उम्मीदवार राजेश कुमार।
वोट देते VIP उम्मीदवार राजेश कुमार।

पहली बार वोट देने आई अनुकृति बोली कि मैं पहली बार वोट देने आई हूं। काफी खुश हूं। अपने देश के विकास के लिए योगदान दिया है। उधर, रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 80 और 11 में ईवीएम खराब है जिसके कारण वोट देने आए लोगों को परेशानी हो रही। मतदानकर्मी उसे सुधारने में लगे हैं।

यहां से एनडीए से राधामोहन सिंह उम्मीदवार हैं जबकि महागठबंधन से राजेश कुमार कुशवाहा उम्मीदवार हैं। बीजेपी और वीआईपी के बीच कांटे की टक्कर होगी। कुल मिलाकर 12 उम्मीदवार मैदान में है।

1743 मतदान केंद्र पर कुल 17 लाख 90 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे। इसमें 9 लाख 40 हजार 101 पुरुष और 8 लाख 50 हजार 639 महिला के अलावा 21 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *