केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में सभा कर रहे हैं। उन्होंने मंच से कहा कि 5 फेज के चुनाव हो गए हैं। कल छठे फेज का चुनाव है। आप लोग रिजल्ट जानना चाहते हैं। मैं आपको रिजल्ट बताता हूं। मोदी जी को 5वें फेज तक 310 सीटें मिल रही हैं।
शाह ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन बुरी तरह हार रहा है। शाह ने कहा कि हम बीजेपी वाले हैं एटम बम से भी नहीं डरते हैं। बहुत जल्द पीओके भी भारत का होगा। हम इंडी वालों जैसे डरपोक नहीं हैं।
शाह ने आगे कहा कि ये लोग पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। मैं आपसे कहता हूं NDA को 400 सीट जिताइए। हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे।
अमित शाह ने कहा कि लोग गलतफहमी में हैं कि लालू जी यादव के लिए काम करते हैं। लालू जी सिर्फ बच्चों और परिवार के काम करते हैं। लालू जी ना पिछड़ों के हैं ना यादवों के।
शाह ने बिहार के जंगलराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि क्या आप लालू वाला जंगलराज चाहते हैं। लूट की फैक्ट्री चाहते हैं। जब तक मोदी हैं बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे।
ये पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं
अगर ये घमंडिया गठबंधन वाले फिर से आएंगे, तो गरीबों के लिए चल रही सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपको लालू का जंगलराज चाहिए या नरेन्द्र मोदी जी का गरीब कल्याण चाहिए। कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। कर्नाटक में इन्होंने 5% आरक्षण मुसलमानों को दिया, हैदराबाद में 4% आरक्षण मुसलमानों को दिया और ममता बनर्जी ने कई मुस्लिम जातियों को ओबीसी में जोड़ दिया। कल कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल के इस गैर-कानूनी आरक्षण को रद्द कर दिया है।
शाह ने माले पर भी निशाना साधा
शाह ने कहा कि एक ओर आरके सिंह हैं, जो विकास के अलावे कोई भाषा नहीं चाहते हैं। दूसरी ओर माले वाले हैं, जो बंदूक के अलावे कोई भाषा नहीं जानते हैं।
शाह ने बताया अबतक का रिजल्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में सभा कर रहे हैं। उन्होंने मंच से कहा कि 5 फेज के चुनाव हो गए हैं। कल छठे फेज का चुनाव है। आप लोग रिजल्ट जानना चाहते हैं। मैं आपको रिजल्ट बताता हूं। मोदी जी को 5वें फेज तक 310 सीटें मिल रही हैं।
लालू परिवार पर शाह का हमला
शाह ने कहा कि लालू के दो लाल बिहार सरकार में मंत्री रहे। पत्नी को सीएम बनाया। एक बेटी को राज्यसभा से सांसद बनाया। दूसरी बेटी चुनाव लड़ रही है। लालू यादव आपके लिए कुछ नहीं करेंगे। अगर करना होता तो कर्पूरी ठाकुर को बहुत पहले भारत रत्न दिला दिया होता।
शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आरा में गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर 60 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा मंच बनाया गया है। वहीं, मंच जमीन से लगभग 9 फीट ऊंचा है, ताकि दूर खड़े लोग भी आसानी से अमित शाह को देख सुन सकें। वहीं, अमित शाह का हेलिकॉप्टर 11 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान में उतारा जाएगा। वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।