March 24, 2025

छपरा में राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड घूमने मामले में एक बड़ा अपडेट गुरुवार को सामने आया है. आज पुलिस विभाग की विशेष टीम राबड़ी आवास पहुंची थी वहां उसने पूरे मामले की जांच की. वहां उपस्थित बॉडीगार्ड और पुलिसकर्मियों से पूरे मामले में पूछताछ की. लगभग आधे घंटे तक राबड़ी आवास पर बिहार पुलिस की विशेष टीम रही और पूछताछ के बाद निकल गई.

हिणी आचार्य पर ये है आरोप

बता दें कि इस मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि रोहिणी आचार्य पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल कर रही हैं जो अचार संहिता का उल्लंघन है. अपनी मां की सुरक्षा कवर और एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करते हुई रोहिणी आचार्य पाई गई हैं. रोहिणी आचार्य ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो आयोजित की थीं.  रोड शो में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा प्रभारी भोला रोहिणी आचार्य के साथ दिख रहा है. चुनाव प्रचार में उनकी मां के सुरक्षा कर्मी का होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

कई विवादों से घिर गई हैं रोहिणी आचार्य

रोहिणी आचार्य इन दिनों कई विवादों से घिरी हुई हैं. सारण हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार उन पर आरोप लगा रही है. इस मामले में जमकर बयानबाजी भी हो रही है. इसके साथ ही रोहिणी आचार्य के नामांकन को लेकर भी बीजेपी रोहिणी आचार्य को घेर रही है. रोहिणी आचार्य के नामांकन में कई विवरण को बीजेपी गलत बता रही है. वहीं, यह मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. इस सब के बीच सारण सीट बिहार की हॉट सीट बनी हुई है. जिसकी पूरे बिहार में खूब चर्चो हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *