June 13, 2025

 लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर बंगाल में बवाल देखने को मिला है. 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है लेकिन इससे पहले ही बंगाल में सियासी पारा हाई है. इस बीच नंदीग्राम से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा से हड़कंप मचा हुआ है. बीजेपी का दावा है कि बुधवार रात नंदीग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी वर्कर्स की ओर से हमला किया गया. इस हमले में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है. वहीं पार्टी के सात कार्यकर्ता भी घायल बताए जा रहे हैं.

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप
नंदीग्राम में हुए बवाल के बीच बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. बता दें कि घटना नंदीग्राम के सोनचूरा गांव में हुई है. यहां पर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मार-पीट हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों ही तरफ से कार्यकर्ता धारदार हथियारों के साथ एक दूसरे पर हमला कर रहे थे.

तनाव का माहौल
टीएमसी और बीजेपी के बीच हुए इस हिंसक हमले में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है. इस महिला का नाम रथीबाला आड़ी बताया जा रहा है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

8 सीट पर होना है वोटिंग
बता दें कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के छटे चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 8 सीट पर मतदान होना है. जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा, बिशनपुर जैसे लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *