बिहार बीजेपी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को भी साध रही है. पार्टी के नेता विस चुनाव को भी नजर में रखकर रैलियों में बात कर रहे हैं. बेतिया में लोकसभा चुनाव की रैली में पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही है. यानी बीजेपी के लोग जनता के अहम मुद्दों को भी चुनावी रैली उठाने लगे हैं.
सम्राट ने लालू यादव पर जमकर साधा निशाना
बेतिया में मंगलवार(21 मई) को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पश्चिम चंपारण के एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक लालू यादव राज्य में एक लाख तक नौकरी नहीं दे पाए, अब वो लोग नौकरी देने की बात करते हैं.
वहीं सम्राट चौधरी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में 2005 से 2020 तक के शासन में 7 लाख 58 लाख नौकरी दी गई है. विधानसभा चुनाव में बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी देने वाली बात पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सात निश्चय नहीं कह कर पांच निश्चय पार्ट 2 बता दिया. उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों को अगले साल चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री की हैसियत से सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर लिया जाएगा.
‘विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी मिलेगी’
सम्राट चौधरी ने कहा, “जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म होगा वैसे ही अगले साल विधानसभा के चुनाव में जाएंगे और बिहार में जितने भी गरीब बच गए हैं और चंपारण में भी गरीब लोगों को आश्वस्त कर दें कि 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश और मोदी के नेतृत्व में सबको पक्का मकान मिल जाएगा. संजय जायसवाल ने 2020 के विधानसभा चुनाव में कहा था कि बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, उसी को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख सरकारी नौकरियां दे दी जाएंगी.