June 13, 2025

छपरा में आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। घटन स्थल से 5 किलोमीटर ‎एरिया पुलिस छावनी में तब्दील‎ हो चुका है। पैरा मिलिट्री बल को भी सुरक्षा में ‎लगाया गया है। शहर में सभी आने जाने ‎वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।‎

पुलिस की टीम शहर के चप्पे-चप्पे में ‎पेट्रोलिंग कर रही है। हालांकि सारण ‎जिले में धारा 144 अभी लागू नहीं ‎है बस मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। पुलिस‎ मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद पूरे ‎जिले में 23 मई की रात नौ बजे‎ तक इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। इंटरनेट से अफवाह ना फैले ‎इसलिए इसे बैन किया गया है। पीड़ित परिवार के लोग दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं।

हालांकि मामले में छपरा नगर थानेदार अश्विनी तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। नगर थाने में गोलीबारी और हत्या को लेकर पीड़ित पक्ष ने आवेदन भी दिया है। जल्द ही FIR की प्रक्रिया पूरी होने की भी बात कही जा रही है। मौके पर CISF, CRPF, RAF के साथ ही जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। फिलहाल स्थिति समान्य है। वहीं, दो घायलों में से एक के कोमा में चले जाने की बात सामने आई है।

पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद समेत 50 लोगों को अभियुक्त बनाया है।

छपरा कांड पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाले पुलिस बल की जांच होगी। जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। लालू और राबड़ी के अंगरक्षक रोहिणी के साथ कैसे घूम रहे थे। पूरे मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।

सम्राट ने कहा कि रोहिणी ने बूथ पर लोगों को भड़काने का काम किया है। वहीं, मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो पाटलिपुत्र में पुलिस बल लेकर घूम रही हैं। किस हैसियत से पुलिस बल लेकर घूम रही हैं। पूरे मामले की जांच की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

20 मई को पांचवें चरण के मतदान के दौरान छपरा के मुफस्सिल थाने में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि मतदान के अंतिम समय में राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य तेलपा के बूथ पहुंची थीं।

किसी बात को लेकर रोहिणी समर्थक और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों गुट बीजेपी और राजद समर्थक बताया जा रहे हैं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलपा की है।

घायलों का इलाज जारी

वहीं, मंगलवार सुबह मुफस्सिल थाने के तेलपा भिखारी चौक के पास फायरिंग हुई। इसमें मारे गए युवक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है। जबकि, घायलों की पहचान गुड्डू राय, मनोज राय के रूप में हुई है। घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में हो रहा है।

कई राउंड गोली चलाई गई

मामले को लेकर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कल वोटिंग के दौरान बीजेपी और आरजेडी समर्थकों में झड़प हुई थी। आज उसी की प्रतिक्रिया में फायरिंग हुई है। सारण के डीएम अमन समीर ने मौत की बात स्वीकार की है। कई राउंड गोली चलाई गई है। कल रोहिणी आचार्य के बूथ संख्या 318-319 पर आने पर चुनाव के दौरान तनाव बढ़ा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *