पीएम नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी और सीवान में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम बीती रात ही पटना पहुंचे हैं। आज वो राजधानी के ईको पार्क में योगा करने के बाद पटना से मोतिहारी के लिए रवाना हो गए। मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम कुछ देर में पटना से मोतिहारी के लिए निकलेंगे। मोतिहारी में उनका एक घंटे का कार्यक्रम है। मोतिहारी के बाद पीएम सीवान के गोरियाकोठी जाएंगे। यहां दोपहर 12 बजे उनका आना संभावित है।
पीएम मोदी बीते 10 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आए हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह सातवां बिहार दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी और सीवान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के सुबह 9 से10 बजे के बीच पहुंचने की संभावा है. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वे सीवान के गोरियाकोठी जाएंगे. सीवान में पीएम मोदी दोपहर 12 बजे तक पहुंचेंगे. बता दें कि पीएम मोदी बीते 10 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आए हैं और लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह सातवां बिहार दौरा है.
सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मिले पीएम मोदी
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की देर शाम BJP के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर पहुंचे और दिवंगत सुशील मोदी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. कल रात पीएम मोदी पटना में बीजेपी ऑफिस गए थे।
https://x.com/narendramodi/status/1792622555846570230